'दोस्त दुबई पहुंच गई, मैं अभी भी रोड पर हूं', बेंगलुरु की 'मिस्ट्री' छिपी है इस लाइन में
Bengaluru Traffic: इंस्टाग्राम पर नेटिजंस दावे कर रहे हैं कि फ्लाइट से किसी दूसरे देश तक पहुंचने में जितना वक्त लगता है, उससे कहीं ज्यादा वक्त बेंगलुरु के ट्रैफिक से निकलने में लगता है.
_(1).webp?width=210)
किसी जमाने में जिगर मुरादाबादी ने एक शेर लिखा. जिसकी दूसरी लाइन है, “एक आग का दरिया है और डूब के जाना है.” हालांकि, तब ये शेर इश्क़ को ध्यान में रखकर लिखा गया था. लेकिन आज ये शेर ‘बेंगलुरु ट्रैफिक’ (Bengaluru Traffic) के लिए ज्यादा मुनासिब मालूम पड़ता है. खासकर तब, जब इंस्टाग्राम पर नेटिजंस दावे कर रहे हैं कि फ्लाइट से किसी दूसरे देश तक पहुंचने में जितना वक्त लगता है, उससे कहीं ज्यादा वक्त बेंगलुरु के ट्रैफिक से निकलने में लगता है.
कहां से शुरू हुआ मामला?फ़ूड कंटेंट क्रिएटर्स प्रियंका और इंद्रायणी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने दावा किया,
अपनी दोस्त को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर छोड़ा, क्योंकि वह दुबई जा रही थी. वह दुबई पहुंच भी गई है, और मैं अभी भी बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसी हुई हूं.
उन्होंने दावा किया कि ये सच्ची घटना पर आधारित है. इस रील को अब तक करीब 2 करोड़ लोग देख चुके हैं. रील वायरल हुई तो सबने अपने अनुभव शेयर करने शुरू किए और कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई.
एक यूजर ने लिखा,
मेरे साथ भी यही हुआ. मेरे माता-पिता मुझे (बेंगलुरु) एयरपोर्ट पर छोड़कर आए और जब मैं दिल्ली पहुंचा तो वे उसी समय घर पहुंचे.

एक दूसरे यूजर ने कहा,
भाई, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मेरे साथ भी यही हुआ. मेरी बहन मंगलुरु जा रही थी, वह आखिरी मिनट में प्लेन पर चढ़ी और वह मंगलुरु पहुंच चुकी थी और मैं अभी भी रास्ते में था.

इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि बेंगलुरु के ट्रैफिक के बारे में यही सच्चाई है. आगे लिखा,
मैं दूसरे स्टेट से 2 घंटे की फ्लाइट लेकर आईं और सोचिए क्या हुआ? मुझे बेंगलुरु एयरपोर्ट से घर पहुंचने में ही 5 घंटे लग गए. यह कैसे हो सकता है? मैं हवाई जहाज से ज्यादा ट्रैफिक में फंसी हुई वक्त बर्बाद कर रही हूं. अब यह ट्रैवल नहीं, एक ट्रॉमा हो गया है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में फंस गई ट्रेन? वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि रेलवे को सफाई देनी पड़ गई
एक यूजर ने इस लंबे ट्रैफिक के लिए बेंगलुरु के लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया. उसने लिखा,
आपने अपनी गाड़ी निकालकर ट्रैफिक में अपना योगदान दिया है. तो फिर ट्रैफिक को कैसे दोष दे सकते हैं? बेंगलुरु में अजीब लोग हैं जो हर बात की शिकायत करते हैं, लेकिन इस खूबसूरत शहर को कभी छोड़ते नहीं.

इन दावों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु से दुबई जाने में औसतन साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. और बेंगलुरु में रहने वाला एक शख्स कई बार इससे ज्यादा वक्त ट्रैफिक में बिता देता है. इस शहर का लंबा ट्रैफिक शहरवालों के लिए अब रोजमर्रा की समस्या बन गई है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: बेंगलुरु में स्कूटी पर Laptop में Office का काम करती महिला को देख लोग ट्रैफिक पर भड़के