रेप की बात कही, जब पुलिस वाले नप गए, तब लड़कियां पलट गईं
दो केस ऐसे, जिन्होंने सरकार पर दबाव बनाया, कार्रवाई हुई, लोग नपे पर अब दोनों मेंं विक्टिम रेप की बात नकार रहीं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
पहला मामला है बरेली वाला
गैंगरेप के एक दिन के बाद बरेली की लड़की ने कहा, 'मुझे मेरे बॉयफ्रेंड ने हैरेस किया था.' लड़की का बॉयफ्रेंड और आरोपी है अमित राठौड़. वो भी एक स्कूल टीचर है. लड़की पहले ही मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी है. 19 साल की बरेली की लड़की, जिसने मंगलवार को आरोप लगाया था कि तीन मास्क पहने हुए लड़के उसे हाइवे के पास से कार में उठा ले गए और रेप किया, अपने बयान से पलट गई है. बुधवार को उसने अपने बॉयफ्रेंड पर यौन उत्पीड़न और वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगाया है.
अमित राठौड़ को लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसका लैपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव जब्त कर ली गई है. लड़की ने अगवा करने और गैंगरेप करने की कहानी इसलिए बनाई थी, क्योंकि उसे डर था कि कहीं राठौड़ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड न कर दे. हमने बरेली इंडस्ट्रियल एरिया में तमाम जगह पर लगे हुए CCTV कैमरे की फुटेज खंगालने के आदेश दिए थे. CCTV फुटेज चेक हुए, खासकर उस जगह के जहां से लड़की ने अगवा किए जाने का आरोप लगाया था. हमें वहां से किसी भी ऐसी कार के गुजरने के सबूत नहीं मिले, जैसा लड़की ने बताया था. जब लड़की की कॉल डीटेल चेक की गई, तो लड़की जहां से अगवा करने का आरोप लगा रही है, वहां से 7 किमी दूर की लोकेशन मिली. ये वही लोकेशन है, जहां राठौड़ रहता है.भारद्वाज ने बताया, 'जैसे-जैसे जांच चल रही थी, हमें जो पता चलता जाता, उसके हिसाब से लड़की से फैक्ट्स रीचेक करवा रहे थे. इसके बाद लड़की की बनाई कहानी में लूपहोल्स निकलने लगे. फिर हमें असली कहानी का पता चला.' तब लड़की ने बताया कि दरअसल वो घर से स्कूल गई ही नहीं थी. वो तो गई थी राठौड़ के घर. जो उसके घर से चार किलोमीटर दूर है. बरेली के ASP समीर सौरभ ने कहा कि राठौड़ लड़की का बॉयफ्रेंड है और लड़की उससे शादी भी करना चाहती थी.
