The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh Training Air Force ...

बांग्लादेश में स्कूल पर गिर गया एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, 3 लोगों की मौत हो गई

Bangladesh Jet Crash: विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. विमान कॉलेज कैंपस में दोपहर करीब 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे के बाद कॉलेज के टीचर्स और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े. कुछ ही देर बाद सेना के सदस्य मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे हैं.

Advertisement
Bangladesh Crash
बांग्लादेश में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
21 जुलाई 2025 (Published: 04:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग विमान सोमवार, 21 जुलाई को कॉलेज बिल्डिंग से टकरा गया. हादसे में 3 लोगों के मौत की खबर है. इनमें एक छात्र भी शामिल है. 100 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेशी सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वायुसेना का F-7 BGI विमान नॉर्थ ढाका में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया. जिस समय प्लेन क्रैश हुआ उस समय स्कूल में कई बच्चे मौजूद थे. 

स्कूल बिल्डिंग से टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई. हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें घटनास्थल से आग और धुआं उठता दिखाई दे रहा है.

Crash
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल. (वीडियो ग्रैब)

द डेली स्टार के मुताबिक, उत्तर आधुनिक मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में एक-एक व्यक्ति और ढाका मेडिकल कॉलेज में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हुई है.

स्कूल में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. प्लेन  ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. एक छात्र ने बताया कि विमान कॉलेज कैंपस में दोपहर करीब 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे के बाद कॉलेज के टीचर्स और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े. कुछ ही देर बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. एक टीचर ने बताया कि उन्होंने खुद इमारत से घायल छात्रों को बाहर निकाला. हादसे के बाद कई छात्र और एक फीमेल टीचर भी गंभीर रूप से झुलस गई थीं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस नहीं था तो सेना के जवान घायल बच्चों को गोद में लेकर भागे. उन्होंने रिक्शा, वैन या जो भी गाड़ी मिली, उसी से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के डायरेक्टर मोहम्मद नसीरुद्दीन के मुताबिक, 30 से ज्यादा लोगों को वहां भर्ती कराया गया है. 

वीडियो: एयर इंडिया क्रैश को लेकर ALPA इंडिया ने पूरी जांच पर ही सवाल उठा दिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement