फिल्म 'उजड़ा चमन' को लेकर कही ये बात आयुष्मान खुराना की मुसीबतें बढ़ा सकती है
रिलीज डेट को लेकर दोनों फिल्मों के मेकर्स पहले ही भिड़ चुके हैं.

रिलीज डेट को लेकर फिल्म 'बाला' और 'उजड़ा चमन' के बीच कॉन्ट्रोवर्सी निपट चुकी है. सनी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' आयुष्मान खुराना की 'बाला' से 7 दिन पहले यानी 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के विषय और रिलीज की तारीख का दंगा-फसाद अब शांत है. लेकिन आयुष्मान ने हाल ही में 'उजड़ा चमन' के पोस्टर को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, वो उनकी और मेकर्स दोनों की मुसीबतें बढ़ा सकता है.
दरअसल 'उजड़ा चमन' के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज करके फिल्म की नई रिलीज डेट 1 नवंबर का ऐलान किया है. इस पोस्टर की टैगलाइन है-
‘टकले की पहली और असली फिल्म’
बस यही टैग लाइन आयुष्मान को खटक गई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा-
'टकला' शब्द काफी अपमानजनक है. ये आत्म-प्रेम पर जश्न मनाने जैसा नहीं है. ये (फिल्म) सिर्फ बालों या गंजापन को दूर करने के बारे में नहीं है. ये किसी और चीज से ज्यादा खुद पहचानने और प्यार करने के बारे में है. हमने पहले फिल्म की शूटिंग की, पहले फिल्म ऐलान किया. दोनों फिल्मों में सिर्फ एक लाइन समान है (कम उम्र में गंजापन). उसके अलावा 'बाला' बिल्कुल अलग फिल्म है. मैंने शूटिंग खत्म करने के बाद वो कन्नड़ फिल्म देखी थी ('उजड़ा चमन' जिस फिल्म की हिंदी रीमेक कही जा रही है). जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको खुद अंतर पता चल जाएगा.

'बाला' और 'उजड़ा चमन' का पोस्टर.
जब दोनों फिल्मों के सब्जेक्ट और आगे-पीछे रिलीज होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-
"भगत सिंह की रिलीज के वक्त भी ऐसा ही हुआ था. मुझे अपनी फिल्म पर पूरा विश्वास है, ये बेहद खूबसूरत फिल्म है. और ये अब तक की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट है. कोई भी इस आइडिया पर फिल्म बना सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."
'बाला' और 'उजड़ा चमन' दोनों में रिलीज डेट को लेकर क्लैश था. इससे पहले सनी सिंह की फिल्म 8 नवंबर को और आयुष्मान खुराना की 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन 'उजड़ा चमन' निर्देशक अभिषेक पाठक और प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने 'बाला' मेकर्स अमर कौशिक और दिनेश विजान पर कॉपी राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गए. उन्होंने याचिका लगाई कि फिल्म 'बाला' की रिलीज पर रोक लगाई जाए.

‘टकले की पहली और असली फिल्म’ टैग लाइन के साथ 'उजड़ा चमन' का लेटेस्ट पोस्टर.
सार ये है कि 'बाला' अब 7 नवंबर को और 'उजड़ा चमन' 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले दोनों फिल्मों में क्लैश हो चुका है. बॉक्स ऑफिस पर इनका भिड़ंत कैसी रहती है. इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
Video : हाउसफुल 4 मूवी रिव्यू: एक हिट हो चुकी फ़्रेन्चाइज़ की चौथी क़िस्त