जिस लड़की को रेप की धमकी दे रहे हैं, खेल में हराकर दिखाइए
नेशनल लेवल की इस खिलाड़ी की जीत दबंगों को खटक रही है

'पिछड़ी जाति से होने के बाद भी हम खेल में अच्छा कर रहे हैं. जिसकी वजह से कुछ गांव वाले चाहते हैं कि मैं नहीं खेलूं. मैं यादव जाति से हूं और वो लोग भूमिहार. उनका कहना है, अगर पिछड़ी जाति की लड़कियां खेलेंगी फिर ऊंची जाति की लड़कियां क्या करेंगी.'
ये स्टेटमेंट पढ़ने के बाद दो मिनट रुकने का मन करता है. सोचना शुरू करती हूं तो दिमाग फटने लगता है. परेशानी होती है कि आखिर क्यों किसी को उसकी जाति के लिए ये सब सहन करना पड़ता है. मामला कहीं और का नहीं. बिहार की राजधानी पटना के पास का है. बाढ़ ब्लॉक के पंडारक गांव की इस खिलाड़ी को रेप की धमकी सिर्फ इसलिए मिली है कि वो जीती है. जाति सिस्टम में जकड़े कुछ लोगों को ये नहीं पच पा रहा है कि कोई लड़की, वो भी तथाकथित नीची जाति की, उनकी लड़कियों को हरा सकती है.
रूबी (बदला हुआ नाम) नेशनल लेवल की जूनियर और सब जूनियर कबड्डी और रेसलिंग खेल चुकी है. लेकिन अब उसके गांव के दबंग चाहते हैं कि वो खेलना बंद कर दे. अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसका रेप कर दिया जाएगा. हाल ही में रूबी ने खेल में गांव की भूमिहार जाति की लड़कियों को हराया था. जिसके बाद से ही रूबी को धमकी दी जा रही है.
रूबी कहती है कि वो आगे भी स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहती है. लेकिन गांव के दबंग उसे ऐसा करने से रोक रहे हैं.
2 महीने बाद भी इन लोगों पर कोई एक्शन न होते देख, रूबी अब पटना एसएसपी मनु महाराज से मिली है. और पटना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि एसएसपी मनु महाराज इस मैटर को पहले से जानते थे. जिसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी. एसएसपी ने ये बात खुद कही है. एसएसपी का कहना है कि सुलह करने के बाद भी गांव के दबंग नहीं माने. जिसके बाद अब उन पर कार्रवाई होगी और उन्हें अरेस्ट किया जाएगा."वो मेरे साथ छेड़खानी करते हैं. मेरे पापा को बहुत बार मारा-पीटा है. 2 महीने पहले मैंने पुलिस में शिकायत दी थी. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ. मैं प्रैक्टिस के लिए अपने घर से 25 किलोमीटर दूर जाती हूं. वो मुझे कहते हैं कि रास्ते में मेरा रेप कर देंगे."
ये भी पढ़ें:
जो कल बरखा दत्त को वेश्या कह रहे थे, आज ढिंचाक पूजा की न्यूड पिक्स मांग रहे हैं
12 साल की बच्ची की मौत की ये तस्वीर विचलित कर देगी, रुला देगी
पिता ने बताया, रेप के बाद बेटी डस्टबिन में मिली, शरीर पर कीड़े लगे थे
ये अंकल जो अपने फोन में देख रहे हैं, वो देखकर आप घिना जाएंगे