The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Baba bageshwar dham viral video police sub inspector suspend

धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के बीच महिला श्रद्धालु को उठाकर फेंका, पुलिस अधिकारी देखता रहा, सस्पेंड हो गया

कार्यक्रम के आयोजन में शामिल एक व्यक्ति ने महिला को उठाकर फेंका था. पीछे खड़े पुलिस अधिकारी रमाशंकर ये सब देखते रहे.

Advertisement
Sub inspector shown in viral video from Baba bageshwar dham got suspended.
बागेश्वर धाम के कार्यक्रम से वायरल वीडियो में दिखा पुलिस अधिकारी निलंबित. (फोटो क्रेडिट - मनीष)
pic
प्रज्ञा
13 जुलाई 2023 (Updated: 13 जुलाई 2023, 04:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में चल रहे विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यहीं से एक महिला को पंडाल के पास लगी बैरिकेंडिग से दूसरी तरफ उठाकर फेंकने का वीडियो भी सामने आया था. इंडिया टुडे से जुड़े भुपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर रमाशंकर दिखाई दे रहे थे. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. रमाशंकर अभी IGRS में तैनात हैं. आजतक से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को उठाकर फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. 

ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आयोजन 'अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट' करवा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. आयोजनकर्ताओं की ओर से प्राइवेट गार्ड और वॉलेंटियर भी लगाए गए हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवती को उठाकर बैरिकेडिंग से दूसरी तरफ फेंक रहा है. वहीं पास में कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद है. सामने धीरेंद्र शास्त्री बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर घटना की खूब निंदा हो रही है. 

इससे पहले एक श्रद्धालु की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं एक दूसरे वीडियो में भीड़ के बीच एक श्रद्धालु की गार्ड और वॉलेंटियर्स से कुछ कहासुनी दिखाई दे रही है. श्रद्धालु वॉलेंटियर्स से थोड़ा दूर हटता है. एक वॉलेंटियर उसे खींचकर लाता है. फिर वहां मौजूद गार्ड और वॉलेंटियर्स मिलकर उसकी पिटाई करने लगते हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी और आसपास खड़े लोग उसे बचाते हैं. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं की खूब निंदा हो रही है.

आजतक से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच गई. इसके चलते कई लोग बेहोश हो गए. वहीं कुछ लोग भीड़ में दबने से घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वीडियो: बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में बैठे दिखे तो लोगों ने क्या कहा?

Advertisement