सनम रे, तोहरी खातिर बादशाह कर रहा है 'अक्कड़-बक्कड़'
'सनम रे' फिल्म का पार्टी सॉन्ग रिलीज हो गया है. 12 फरवरी को फिल्म आ रही है. फिलहाल गाना देखो और झूमो.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बादशाह की ड्यूटी का वक्त आ गया है. अपने एक गाने में कह गए थे न, 'तुझे स्टार बना दूं'. हां तो 'सनम रे' फिल्म के एक्टर्स को स्टार बनाने का वक्त आ गया है. क्योंकि फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग के जरिए बादशाह ने एंट्री मार ली है. गाना रिलीज हुआ है बादशाह का. बोल हैं 'अक्कड़ बक्कड़ बमबे बो.' पहले गाना सुनो और देखो दोस्त, ज्ञान नीचे दिया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=K2-hu1p6Z5w
छोटे में जो हम खेलते थे न, ये 'अक्कड़ बक्कड़ बमबे बो'. ये गाना उसी राइम पर बेस्ड है. गाने में बादशाह के अलावा पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला नजर आएंगी. 'सनम रे' 12 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म बनाई है दिव्या कुमार ने. इस गाने में बादशाह के अलावा नेहा कक्कड़ की भी आवाज है. नीचे की तस्वीर देखो, सबरे कित्ते क्यूट लग रहे हैं.
