The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Axis Bank relationship manager...

नोएडा में Axis Bank की रिलेशनशिप मैनेजर ने की आत्महत्या, सहकर्मियों पर गंभीर आरोप

सुसाइड से पहले अभद्र व्यवहार और टिप्पणी को लेकर शिवानी का सहकर्मियों से विवाद भी हुआ था. इसकी शिकायत उन्होंने अपने सीनियर से की थी. लेकिन उन्होंने कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहा गया.

Advertisement
Ghaziabad Upset over body shaming Axis bank relationship manager commits suicide
पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
16 जुलाई 2024 (Updated: 17 जुलाई 2024, 09:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक्सिस बैंक में काम करने वाली एक कर्मचारी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया (Noida bank employee suicide). महिला कर्मचारी ने सुसाइड से पहले एक नोट भी लिखा. इसमें उसने अपने सहकर्मियों पर ‘उत्पीड़न’ और ‘परेशान’ करने के आरोप लगाए हैं. मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

‘भद्दी’ टिप्पणियों से आहत थी रिलेशनशिप मैनेजर

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय शिवानी ने 12 जुलाई को जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. शिवानी ने 5 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों पर कई आरोप लगाए हैं. लिखा है कि सहकर्मियों के व्यवहार और भद्दी टिप्पणियों से आहत होकर उन्होंने ये कदम उठाया. शिवानी नोएडा स्थित एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर पोस्टेड थीं.

रेजिग्नेशन स्वीकार नहीं किया गया

रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड से पहले अभद्र व्यवहार और टिप्पणी को लेकर शिवानी का सहकर्मियों से विवाद भी हुआ था. इसकी शिकायत उन्होंने अपने सीनियर से की थी. लेकिन उन्होंने कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहा गया. आरोप के मुताबिक सहकर्मियों के परेशान करने के बाद शिवानी ने बैंक जॉब से रिजाइन कर दिया था, हालांकि सीनियर बैंक अधिकारियों ने उनका रेजिग्नेशन स्वीकार करने के बजाय 12 जुलाई को उन्हें बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया.

‘बॉडी शेप’ को लेकर टिप्पणी करते थे

शिवानी के परिवार का आरोप है कि उनको बैंक में काम करने वाले सहकर्मी परेशान करते थे. उनका कहना है कि वे उनकी बॉडी शेप को लेकर टिप्पणी करते थे और परेशान करते थे. इससे तंग आकर शिवानी ने ये कदम उठाया. परिवार की शिकायत पर नन्दग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले में शिकायतकर्ता और मृतक शिवानी के भाई गौरव त्यागी ने आरोप लगाया,

“सहकर्मियों द्वारा बार-बार परेशान किए जाने, और बिना गलती के बर्खास्त किए जाने का लेटर मिलने से परेशान होकर मेरी बहन ने जहर खा लिया.”

पुलिस ने शिवानी के तीन सहकर्मियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुस शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

बैंक ने क्या बताया?

शिवानी की सुसाइड की घटना पर बैंक की तरफ से भी बयान सामने आया. इसमें बताया गया,

“शिवानी त्यागी से संबंधित दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हमें गहरा दुख हुआ है. हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि शिवानी एक्सिस बैंक की कर्मचारी नहीं थीं. वो QUESS Corp लिमिटेड की कर्मचारी थीं. घटना की प्रारंभिक जांच में हमें पता चला है कि हमारे नोएडा कार्यालय में शिवानी त्यागी और QUESS Corp लिमिटेड के एक अन्य कर्मचारी के बीच कुछ विवाद था. QUESS Corp लिमिटेड द्वारा इस संबंध में जांच की गई और 10 जुलाई को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. QUESS Corp ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी. हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. किसी भी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक की जीरो टॉलरेंस की नीति है.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: नोएडा पुलिस की कस्टडी में रेप के आरोपी की 'सुसाइड' से मौत, पूरी चौकी सस्पेंड

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement