पहलगाम आतंकी हमले के हफ्ते भर बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस पाकिस्तानने उम्मीद जता रहे हैं कि वो भारत के साथ कोऑपरेट करें. वेंस ने कहा दो न्यूक्लियरपावर्स के भिड़ने से माहौल खराब हो सकता है. 22 अप्रैल के हमले के वक्त वेंस भारतमें ही थे. अमेरिकी मीडिया संस्थान न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में वेंस नेभारत-पाकिस्तान से जुड़ी दो बातें कही. वेंस ने भारत को लेकर क्या कहा? देखिएवीडियो.