The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Austrian Economist Gunther Fehlinger X account Banned why he is Against India

ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री Gunther Fehlinger को क्या खुन्नस है जो 'भारत के टुकड़े' करने की बात कह दी?

ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेलिंगर ने भारत एक नक्शा शेयर किया, जिसमें देश के अलग-अलग राज्य को बांटकर दिखाया गया. इसके बाद उनका अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

Advertisement
Gunther Fehlinger
ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेलिंगर. (फोटो-X)
pic
सौरभ
5 सितंबर 2025 (Published: 10:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत को तोड़ने की मांग करने वाले ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेलिंगर का X अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने भारत का एक नक्शा शेयर किया, जिसमें देश के अलग-अलग राज्य को बांटकर दिखाया गया. इस पोस्ट के बाद देश में कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ ही घंटे बाद उनका अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया.

फेलिंगर के आपत्तिजनक नक्शे में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को “खालिस्तान” का हिस्सा दिखाया गया था, जबकि जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया. इस पर लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई और सरकार से कार्रवाई की मांग की.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे को ऑस्ट्रिया के साथ उठाने की अपील करते हुए कहा, “यह कैसा पागलपन है? विदेश मंत्रालय को तुरंत ऑस्ट्रियाई दूतावास से बात करनी चाहिए.”

गुंथर फेलिंगर की समस्या क्या है?

NATO और यूरोपीय संघ की वकालत के लिए जाने जाने वाले अर्थशास्त्री गुंथर फेलिंगर का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर पता चलता है कि वो रूस और चीन से काफी खफा रहते हैं. रूस से नाराज़गी का कारण है यूक्रेन के साथ युद्ध. फेलिंगर यूक्रेन के पक्के समर्थक हैं. रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पानी पी-पीकर गरियाते हैं.

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में शामिल होने चीन के तियानजिन गए थे. विदेशी मामलों में लगातार ज्ञान देने वाले फेलिंगर ना जाने क्यों ये आशा लगाकर बैठे थे कि प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन में पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से लड़ाई करके, उन्हें भला-बुरा सुनाकर दोस्ती तोड़कर आ जाएंगे.

तियानजिन में जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की तस्वीरें आईं, फेलिंगर अनाप-शनाप बातें करने लगे. उन्होंने X पर लिखा,

भारत अब पुतिन की गैंग का हिस्सा बन गया है, साथ ही बुराई का भी.

gunther 1
गुंथर फेलिंगर का पोस्ट.

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री ने यहां तक लिख दिया कि जो भी पुतिन से मुलाकात करता है, उसके देश पर प्रतिबंध लगा देने चाहिए. जिस पोस्ट को शेयर करते हुए फेलिंगर ने ये बात लिखी उसमें प्रधानमंत्री मोदी पुतिन और जिनपिंग से मुलाकात कर रहे थे.

gunther
गुंथर फेलिंगर के X पोस्ट.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की और फेलिंगर भारत और चीन के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने की बात करने लगे.

फेलिंगर ने एक पोस्ट में इल्जाम लगाया कि भारत ने चीन में यूरोप और यूक्रेन की पीठ में छुरा घोंप दिया. उन्होंने कहा,

अपने नए दोस्त पुतिन के साथ चीन में यूरोप और यूक्रेन को धोखा देने के लिए भारत को दंड मिलना चाहिए, नरेंद्र मोदी को इनाम नहीं. EU के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट खत्म होना चाहिए. भारत को पूरी तरफ बॉयकॉट करना चाहिए. भारत पर सेकेंड्री सैंक्शन्स लगने चाहिए. भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगना चाहिए, जब तक मोदी ना जाएं और भारत ना टूटे.

फेलिंगर का ये स्टेटमेंट बताता है कि वो शायद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को ही फॉलो कर रहे हैं. साथ ही रूस को भारत का नया दोस्त बताना, ये भी बताता है कि विदेशी मामलों, खासतौर पर एशिया में उनकी समझ कितनी दयनीय है.

gunther
गुंथर फेलिंगर का 2023 का पोस्ट.

फेलिंगर ने जब से भारत को तोड़ने वाला पोस्ट किया है तब से उन्हें भारतीय अलग-अलग भाषाओं में जवाब दे रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि एक ट्रोल की तरह फेलिंगर सबको जवाब देने की कोशिश में जुटे पड़े हैं.

वीडियो: दुनियादारी: पुतिन से किम जोंग उन की मुलाकात के बाद नॉर्थ कोरिया के अधिकारी कुर्सी पोंछते क्यों दिखे?

Advertisement