माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) केस कीसुनवाई के लिए पेश होना है. पेशी के लिए अतीक को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेलसे प्रयागराज (UP Police) ला रही है. साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर होते हुएमध्यप्रदेश के शिवपुरी के रास्ते अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है. इस बीचशिवपुरी में अतीक का काफिला रुका तो मीडिया से उसने बात की. इंडिया टुडे से बातकरते हुए अतीक अहमद ने कहा, “आप लोगों का शुक्रिया. आप लोगों की वजह से हिफाजत है.”देखिए वीडियो.