12 जनवरी 2016 (Updated: 12 जनवरी 2016, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को धमाका हुआ. 10 लोग मारे गए. 15 से ज्यादा घायल हैं. धमाका सुल्तानअहमत में हुआ है. ये आत्मघाती हमला था.
ये इस्तांबुल का टूरिस्ट प्लेस है. खूब भीड़ रहती है. हमले के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है.
सुरक्षाबलों ने हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है.
बताते हैं धमाका इतनी जोर कि हुआ था कि जमीन हिलने लगी थी. दिसंबर 2015 में भी इस्तांबुल एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था.
https://twitter.com/RT_com/status/686832648166227968