'काई पो चे' फिल्म के एक्टर आसिफ बसरा के देहांत पर क्या बोले सितारे
आसिफ ने 12 नवंबर को धर्मशाला में आत्महत्या कर ली.
Advertisement

आसिफ 53 साल के थे. साल 1998 में फिल्म 'वो' में पहली बार नजर आए थे.
आपकी आत्मा को शांति मिले आसिफ भाई...राजकुमार राव ने ट्वीट किया-Rest in peace brother 🙏🏽 #asifbasra pic.twitter.com/FgwxNRNNB1
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 12, 2020
आसिफ बसरा भाई, आपकी आत्मा को शांति मिले...अनुपम खेर ने ट्वीट किया-#AsifBasra 💔 Rest in Peace sir😔🙏 pic.twitter.com/JddTajz7CF — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) November 12, 2020
आसिफ बसरा की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने उनके साथ कुछ फिल्मों में काम किया, मगर बहुत कम उनसे मिल पाया. वो एक शानदार अभिनेता थे और बहुत अच्छे व्यक्ति थे. मेरी संवेदनाएं उनकी फैमिली और उनके दोस्तों के साथ है.सिंगर टोनी कक्कड़ ने ट्वीट किया-Deeply Saddened and Shocked by the death of #AsifBasra. Have acted with him in a couple of films but met him on several occasions. He was a wonderful actor and a very pleasant person. My heartfelt condolences to his family and friends. 🙏 #OmShanti pic.twitter.com/6hInmv0GQU — Anupam Kher (@AnupamPKher) November 12, 2020
आसिफ बसरा जैसे ग्रेट एक्टर की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ..फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट किया-So sad to hear about untimely death of great actor #AsifBasra Huge loss 🙏 — Tony Kakkar (@TonyKakkar) November 12, 2020
ये सच नहीं हो सकता आसिफ बसरा..ये बहुत-बहुत बुरी खबर है.एक्टर वीर दास ने ट्वीट किया-Asif Basra! Can't be true... This is just very, very sad. — Hansal Mehta (@mehtahansal) November 12, 2020
एक शानदार कलाकार हमारे बीच से चला गया. ये बहुत बुरा साल है. उनकी आत्मा को भगवान शांति दे..मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया-An amazing artist gone. This is a long terrible year 😔 Rest in peace #asifbasra — Vir Das (@thevirdas) November 12, 2020
क्या..ये बहुत शॉकिंग खबर है. लॉकडाउन से ठीक पहले इनके साथ शूटिंग की थी. ओह माई गॉड.आफताब शिवदासानी ने ट्वीट किया-What? This is too shocking!! Shot with him just before Lockdown!!! Oh My God!!! https://t.co/alfYTGxChH — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 12, 2020
ये बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है.. मेरा दिल उनके परिवार और उनके दोस्तों के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.ख़बरों की मानें, तो आसिफ़ लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. वो पिछले पांच साल से मैकलियॉडगंज के एक घर में किराए पर रह रहे थे. आसिफ़ के साथ उनकी महिला मित्र भी रहती थीं. ख़बरों की मानें, तो 12 नवंबर की दोपहर आसिफ अपने पालतू कुत्ते को लेकर टहलाने निकले थे. ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाद लौटकर उन्होंने आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम भी इस पर जांच करेगी.This is so sad and heartbreaking.. my heart goes out to his family and friends. May God give him eternal peace.. prayers and condolences to his family.. 💔🙏🏼 #rip https://t.co/FanlxYzHCP — Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) November 12, 2020