The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Asif Basra dies by suicide bol...

'काई पो चे' फिल्म के एक्टर आसिफ बसरा के देहांत पर क्या बोले सितारे

आसिफ ने 12 नवंबर को धर्मशाला में आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Img The Lallantop
आसिफ 53 साल के थे. साल 1998 में फ‍िल्‍म 'वो' में पहली बार नजर आए थे.
pic
मेघना
12 नवंबर 2020 (Updated: 12 नवंबर 2020, 04:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आसिफ़ बसरा का 12 नवंबर को देहांत हो गया. अपने छोटे किरदारों से बड़े पर्दे पर बड़ी छाप छोड़ने वाले आसिफ़ ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में आत्महत्या कर ली. साल 1998 में फ‍िल्‍म 'वो' में पहली बार नजर आए थे. उसके बाद से अब तक उन्‍होंने दर्जनों फ‍िल्‍मों में अहम भूमिकाएं निभाईं. वे 53 साल के थे. उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शोक जता रहे हैं. एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया-
आपकी आत्मा को शांति मिले आसिफ भाई...
  राजकुमार राव ने ट्वीट किया- 
आसिफ बसरा भाई, आपकी आत्मा को शांति मिले...
     अनुपम खेर ने ट्वीट किया- 
आसिफ बसरा की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने उनके साथ कुछ फिल्मों में काम किया, मगर बहुत कम उनसे मिल पाया. वो एक शानदार अभिनेता थे और बहुत अच्छे व्यक्ति थे. मेरी संवेदनाएं उनकी फैमिली और उनके दोस्तों के साथ है.
     सिंगर टोनी कक्कड़ ने ट्वीट किया-
आसिफ बसरा जैसे ग्रेट एक्टर की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ..
    फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट किया-
ये सच नहीं हो सकता आसिफ बसरा..ये बहुत-बहुत बुरी खबर है.
एक्टर वीर दास ने ट्वीट किया-
एक शानदार कलाकार हमारे बीच से चला गया. ये बहुत बुरा साल है. उनकी आत्मा को भगवान शांति दे..
  मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया-
क्या..ये बहुत शॉकिंग खबर है. लॉकडाउन से ठीक पहले इनके साथ शूटिंग की थी. ओह माई गॉड.
  आफताब शिवदासानी ने ट्वीट किया-
ये बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है.. मेरा दिल उनके परिवार और उनके दोस्तों के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं.
ख़बरों की मानें, तो आसिफ़ लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. वो पिछले पांच साल से मैकलियॉडगंज के एक घर में किराए पर रह रहे थे. आसिफ़ के साथ उनकी महिला मित्र भी रहती थीं. ख़बरों की मानें, तो 12 नवंबर की दोपहर आसिफ अपने पालतू कुत्ते को लेकर टहलाने निकले थे. ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाद लौटकर उन्होंने आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम भी इस पर जांच करेगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement