तिहाड़ जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सरेंडर करने से पहले क्या-क्या किया?
Tihar Jail के सूत्रों ने बताया है कि केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. जेल जाने से पहले Arvind Kejriwal ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और बच्चों को गले लगाया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है (Arvind Kejriwal Returns to Tihar Jail). सरेंडर के बाद दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एक जून को उनकी 21 दिनों की अंतरिम बेल खत्म हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2 जून तक तिहाड़ लौटने का आदेश दिया था.
दो जून को सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में AAP हेडक्वॉर्टर से पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को फर्जी बताया और PM मोदी के खिलाफ निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 जून को BJP सत्ता में वापस नहीं आएगी. दिल्ली कथित शराब घोटाले पर बोले,
मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं- आपका बेटा आज जेल लौट रहा है. ऐसा इसलिए नहीं है कि मैं किसी भ्रष्टाचार में शामिल हूं बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान PM ने स्वीकार किया कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने 500 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ है.
केजरीवाल ने इसके साथ ही भगत सिंह का जिक्र भी किया.
भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाए तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है. मैं जेल जा रहा हूं तो पता नहीं कब वापस आऊंगा. भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तिहाड़ के सूत्रों ने बताया है कि केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. जेल नियमों के हिसाब से एक कैदी को सूर्यास्त से पहले अधिकारियों के सामने सरेंडर करना होता है.
दो जून की सुबह को CM ने राजघाट में महात्मा गांधी के स्मारक और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर का दौरा किया. जेल जाने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और बच्चों को गले लगाया, जिसकी तस्वीरें आम आदमी पार्टी ने अपने X अकाउंट पर शेयर कीं.
CM केजरावील ने एक पोस्ट में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार भी जताया.
ये भी पढ़ें- 'कोई शादी थोड़ी की है', कांग्रेस से गठबंधन पर CM केजरीवाल का जवाब
केजरीवाल ने एक जून को को विपक्षी इंडिया ब्लॉक की बैठक में भाग लेने से पहले अपने आवास पर AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक भी की. बता दें, CM ने दिल्ली की एक अदालत में जमानत के लिए भी आवेदन किया है. याचिका पर 5 जून को सुनवाई होगी.
वीडियो: 'अगर मुझे कुछ हो जाए, तो गम मत करना', CM केजरीवाल ने जारी किया वीडियो मैसेज