अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को 'कट्टर देशभक्त' बता उन्हें पद्म विभूषण देने की बात कह दी!
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 31 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल से तीखे सवाल पूछे थे, जिस पर केजरीवाल ने पलटवार किया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कुछ तीखे सवाल पूछे थे. अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री को जवाब दिया है. इसमें केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए कहा कि वो एक कट्टर देशभक्त हैं, जिन्हें पद्म विभूषण जैसा सम्मान दिया जाना चाहिए.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बुधवार को केजरीवाल दिल्ली में STP वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां जब उनसे सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा,
'मैं तो हमेशा से कह रहा हूं कि वो (सत्येंद्र जैन) तो सबसे कट्टर ईमानदार आदमी हैं, कट्टर देशभक्त आदमी हैं. उनको गलत फंसाया जा रहा है. पर कोई बात नहीं, ED जांच करना चाहती है कर ले. सारी जांच से वो साफ सुथरे निकलकर आएंगे.'
केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल का जिक्र करते हुए सत्येंद्र जैन की तारीफ की. उन्होंने कहा,
'सत्येंद्र जैन तो ऐसे व्यक्ति हैं जिस पर देश को गर्व होना चाहिए. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया जिसे देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग देखने आ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली को हेल्थ का ऐसा मॉडल दिया कि अब सबका इलाज दिल्ली में फ्री हो रहा है. मुझे लगता है उन्हें तो पद्म भूषण या पद्म विभूषण, जो भी देश में टॉप अवॉर्ड हो वो देना चाहिए. CBI और इनकम टैक्स ने उनकी जांच कर ली. उन्होंने पाया कि सत्येंद्र जैन पाक साफ हैं. अब ईडी वाले भी जांच कर लें.'
हालांकि केजरीवाल के पलटवार पर स्मृति ईरानी ने फिर जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा,
स्मृति ईरानी के सवाल'सत्येंद्र जैन केजरीवाल के लिए 'मजबूरी' क्यों हैं? देश की न्यायपालिका ने 2010 में सच्चाई को सामने रखा. केजरीवाल सफाई क्यों दे रहे है? केजरीवाल 16 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग पर चुप क्यों हैं? क्या कोई और भी इसका फायदा उठा रहा है?'
इससे पहले स्मृति ईरानी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से कई सवाल किए थे. आजतक की खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन का बचाव करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा,
क्यों गिरफ्तार हुए सत्येंद्र जैन?‘मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से है, कि क्या वो ये बात साफ कर सकते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 2010-16 तक 4 शेल कंपनियों के जरिए परिवार वालों के माध्यम से करोड़ो रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं? केजरीवाल जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार मतलब देश से गद्दारी. तो केजरीवाल जी क्या आप एक गद्दार की मदद कर रहे हैं? आज सत्येंद्र जैन करप्शन के चार्ज में मुख्य आरोपी हैं. क्या ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहना चाहिए?’
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. जैन पर हवाला के जरिए लेन-देन करने का आरोप है. सोमवार 30 मई को ED मुख्यालय में 6 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ ये मामला पिछले 5 सालों से चल रहा है. मंगलवार 31 मई को इस मामले पर हुई अदालती सुनवाई के बाद सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा दिया गया.
वीडियो- सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल को ये कह दिया