The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • arshad lucknow murder case sisters mother murder arshad aspd

मां और 4 बहनों का मर्डर करने वाले अरशद को है ये मानसिक बीमारी, असली खुलासा तो अब हुआ है

Lucknow Family Murder Case: इस हत्याकांड के आरोपी अरशद को डॉक्टरों ने एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) से ग्रसित बताया गया है. डॉक्टर्स का मानना है कि ASPD से ग्रसित लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और डकैती तक करने से नहीं हिचकिचाते.

Advertisement
Lucknow Family Murder Case Update Arshad mental-health-analysis aspd
एक्सपर्ट्स ने अरशद को ASPD से ग्रसित बताया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
4 जनवरी 2025 (Published: 11:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

31 दिसंबर की रात को लखनऊ के नाका में हुई पांच हत्याओं के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है (Lucknow Family Murder Case Update). इस हत्याकांड के आरोपी अरशद को डॉक्टरों ने एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) से ग्रसित बताया गया है. डॉक्टर्स का मानना है कि ASPD से ग्रसित लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और डकैती तक करने से नहीं हिचकिचाते. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि अरशद शातिर अपराधी है और उसने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की थी. 

‘आरोपी के चेहरे पर कोई भाव नहीं’

आजतक की खबर के मुताबिक, आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मनोवैज्ञानिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी अरशद ASPD से ग्रसित है. डॉ गुप्ता ने बताया कि अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या के बाद सोझी-समझी साजिश के तहत वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. ताकि लोग उसे बेगुनाह समझें और वह सहानुभूति जुटा सके. डॉ गुप्ता ने बताया कि वीडियो में अरशद के चेहरे पर कोई भाव नहीं है. इससे पता चलता है कि वह सिर्फ कहानी गढ़ रहा है.

फोन से मिले थे ‘प्री रिकॉर्डेड’ वीडियो

बता दें कि अरशद ने अपने परिवारजनों की हत्या करने के बाद एक वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने हत्या करने के कई कारण बताए थे. मसलन, उनमें धर्म परिवर्तन, घर पर कब्जा और बहनों की सुरक्षा जैसे कई कारण शामिल थे. लेकिन इसके बाद पुलिस के शक के सुई अरशद पर तब घूमी जब अरशद के फोन से प्री रिकॉर्डेड यानी हत्या करने से पहले रिकॉर्डेड वीडियो मिले. इसके बाद पुलिस ने उसे शातिर अपराधी बताया था.

ये भी पढ़ें: अरशद ने रची झूठी कहानी, 4 बहनों-मां के मर्डर की वजह कुछ और, लखनऊ हत्याकांड में नया खुलासा

‘धन-विवाद हो सकता है कारण’

मनोवैज्ञानिक डॉ आशुतोष गुप्ता का कहना है कि ASPD से ग्रसित व्यक्ति कहानी गढ़ने में माहिर होते हैं और अपनी फीलिंग्स को दूसरों के सामने छुपा सकते हैं. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के पीछे एक बड़ा कारण धन-विवाद हो सकता है. क्योंकि अरशद की बहनें बड़ी हो रही थीं और कुछ सालों बाद उनकी शादी के लिए धन खर्च करना पड़ता. जानकारी के मुताबिक, आरोपी अरशद की शादी के 2 महीने बाद ही उसकी पत्नी चांदनी घर छोड़कर चली गई थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

क्या होते हैं ‘ASPD’ के लक्षण?

एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD), एक तरह की मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम है. ASPD से ग्रसित लोग अक्सर सोसाइटी से दूर रहते हैं. इसके अलावा उनमें कई लक्षण होते हैं. जैसे-

- ASPD से ग्रसित लोग कुछ भी गलत करने पर इसका दोष दूसरों के सिर पर मढ़ देते हैं.

- ये लोग संवेदनहीन होते हैं. इन्हें दूसरों की फीलिंग्स की परवाह नहीं होती.

- ASPD से ग्रसित व्यक्ति ज्यादातर समय हिंसक व्यवहार करते हैं.

- इससे ग्रसित व्यक्ति दूसरों का फायदा उठाने के लिए झूठ बोलते हैं.

इस डिसऑर्डर से ग्रसित लोगों को किसी भी अपराध का गिल्ट नहीं होता. ना ही गलत कामों का पछतावा होता है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'धर्म परिवर्तन...' लखनऊ में मां बहन की हत्या करने वाले अरशद ने क्या बताया?

Advertisement