मौलवी ने 6 साल की बच्ची से शादी की, कहा- 'तोहफे में मिली'
बच्ची ठीक से बोलना भी नहीं जानती. अफगानिस्तान में 60 साल का मौलवी है.
Advertisement

symbolic image
उस बच्ची को अभी पता भी नहीं होगा कि वो दुल्हन बन गई है. जिस उम्र में उसे गुड्डे-गुड़िया से खेलना चाहिए था, उस उम्र में मौलवी ने उसके बचपन को कैद कर दिया. मौलवी लिखते हुए भी मुझे तो झिझक हो रही है. निकाह के वक्त ऐसे मौलवियों की जबान को लकवा क्यों नहीं मार जाता है.

पुलिस की गिरफ्त में आया मौलवी मोहम्मद करीम.
अफगानिस्तान में धर्मगुरु है मोहम्मद करीम. उसने 6 साल की बच्ची से निकाह कर लिया. पुलिस को खबर मिली. धर दबोचा मौलवी को. मौलवी की नीचता यहीं खत्म नहीं हुई. जब उससे बच्ची से शादी करने का सबब पूछा गया, तो कहता है कि उसे 'धार्मिक तोहफे' में मिली है. इसके बाद ही उसने शादी की है. मौलवी का कहना है कि ये तोहफा उसके मां-बाप ने दिया है.
ऐ मौलवी, झूठ बोलना था, तो कम से कम ढंग का तो बोलता. तुझे इंसानियत का कुछ लिहाज भी है या नहीं. कहीं तोहफे में इंसानी बच्चे मिलते हैं? वो भी किसी धार्मिक कामों में? कौन से इस्लाम में तोहफे में बच्चे दिए जाते हैं ? जानना चाहता हूं.
मौलवी चाहे कुछ भी कहे, बच्ची के घरवालों का कहना है कि उसे हैरात प्रांत से अगवा किया गया है, जो ईरान बॉर्डर के पास है. पुलिस ने मौलवी मोहम्मद करीम को अरेस्ट कर लिया है. उसे सेंट्रल घोर प्रांत में रखा गया है. मासूम अनवरी घोर में वीमेन अफेयर्स की हेड हैं. वो बताती हैं कि बच्ची कुछ ज्यादा नहीं बोल पाती है. वो बस एक ही बात बोल रही है, 'मुझे इस आदमी से डर लग रहा है.'
सिविल लॉ के मुताबिक अफगानिस्तान में 16 साल की लड़की और 18 साल का लड़का शादी कर सकता है. लेकिन शरिया कानून के मुताबिक मां-बाप की मर्जी से बच्चे की शादी की जा सकती है. अफगानिस्तान में बाल-विवाह के मामलों में इजाफा हो रहा है. गरीब फैमिली के लोग बच्ची की शादी इस सोच में कर देते हैं कि उसका फ्यूचर सेफ होगा.