The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • army jawan dies after bursting...

आर्मी जवान की मौत, बोतल की जगह मुंह में रखकर जलाया था रॉकेट, ब्लास्ट हो गया

एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था जवान.

Advertisement
army jawan dies after bursting rocket in mouth during wedding in dhar mp
मुंह में पटाखा रखकर फोड़ा, आर्मी जवान की मौत (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
26 अप्रैल 2023 (Updated: 26 अप्रैल 2023, 11:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक आर्मी जवान की मौत की खबर आई है. बताया जा रहा है कि उसने अपने मुंह रखकर एक पटाखा जलाया था. मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है. परिजन की शादी में शामिल होने के लिए जवान छु्ट्टी लेकर घर गया था. करतब दिखाने के चक्कर में उसने रॉकेट अपने मुंह में रखकर ही जला लिया (Army Jawan Dies MP). ऊपर जाने की बजाय रॉकेट जवान के मुंह में ही फट गया.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक आर्मी जवान की पहचान 35 साल के निर्भय सिंह के तौर पर हुई है. वो एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था. हादसा 24 अप्रैल की रात को हुआ. निर्भय सिंह अमझेरा थाने के जलोख्या गांव में एक रिश्तेदार की शादी में गया था. वहां आतिशबाजी चल रही थी. इसी दौरान स्टंट दिखाने के चक्कर में निर्भय ने बोतल की बजाय मुंह में रखकर रॉकेट में आग लगा दी. उम्मीद थी कि रॉकेट अपने आप मुंह से निकलकर बाहर की तरफ फटेगा लेकिन वो मुंह में ही फट गया.

जवान को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया,

प्रताप सिंह सिंगार का बेटा निर्भय सिंह जलोख्या में परिचित मोहन बिलवाल के बेटे बबलू की शादी में गया था. इस दौरान निर्भय सिंह के मुंह के अंदर पटाखा फट गया.

अगली सुबह मृतक फौजी का अंतिम संस्कार किया गया. सेना के प्रोटोकॉल के तहत मृतक फौजी को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. सेना के वाहन में शव रखकर गांव में अंतिम यात्रा भी निकाली गई. 

इस दौरान क्षेत्र के राजनेता, समाजसेवी और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. कई स्थानीय राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. लोगों ने बताया कि निर्भय सिंह बेहद निडर और काफी मिलनसार था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्भय सिंह जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड था और छुट्टियों पर घर गया था. वो पांच भाइयों में सबसे छोटा था.

वीडियो: मध्य प्रदेश में दलित फौजी की बारात पर पत्थर चलाने वाले कौन? 6 लोग घायल हो गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement