The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arijit Singh mother Aditi Sing...

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन, कोरोना संक्रमित होने पर चल रहा था इलाज

हॉस्पिटल का कहना है कि अदिति सिंह की मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई.

Advertisement
Img The Lallantop
अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का कोरोना के इलाज के दौरान निधन हो गया.
pic
लल्लनटॉप
20 मई 2021 (Updated: 21 मई 2021, 09:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का 19 मई को निधन हो गया. वह 52 साल की थीं. बीते कई दिनों से उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. रात करीब 11 बजे उन्होंने कोलकाता के AMRI अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. अदिति सिंह पिछले कुछ हफ्तों से बीमार थीं. कुछ दिनों पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद सोमवार 17 मई को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. रिपोर्ट निगेटिव आई. मगर इसके बाद भी कोरोना के लक्षण दिख रहे थे.  उनकी हालत हर दिन बिगड़ती जा रही थी. इलाज के दौरान 19 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल ने बताया कि अदिति सिंह की मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई. #स्वास्तिका मुखर्जी ने मांगी थी मदद अरिजीत की मां के खराब स्वास्थ्य की खबर उस समय चर्चा में आई थी,  जब एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने 6 मई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें स्वास्तिका ने अरिजीत सिंह की मां के लिए रक्त दान की अपील की थी. स्वास्तिका 'पाताल लोक, 'ब्योमकेश बक्शी', 'दिल बेचारा' जैसी फ़िल्मों और शोज़ में दिखाई दे चुकी हैं. विद्या बालन स्टारर 'बेगम जान' के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने भी अरिजीत की मां के लिए इसी तरह की अपील की थी. श्रीजीत ने ही बुधवार को अरिजीत की मां के निधन की पुष्टि की. एक चैनल से कहा कि अरिजीत, मैंने और इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की. डॉक्टर भी जुटे रहे. मगर अफसोस कि हम अरिजीत की‌‌ मां को बचा नहीं पाए. सेरेब्रल (ब्रेन) स्ट्रोक के चलते बुधवार को उनका निधन हो गया. स्वास्तिका और श्रीजीत के ट्वीट के बाद अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा,

"मेरी उन सभी से गुज़ारिश है जो इ,स वक़्त मेरी मदद कर रहे हैं. कृपया अत्यधिक कोशिश ना करें, सिर्फ़ इस वजह से कि आपको अरिजीत सिंह नाम दिखता है. हम इस बर्बादी से तब तक नहीं उठ पायेंगे, जब तक कि हम हर एक शख्स की इज्ज़त करना नहीं सीख जाते. मैं उन सबका शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने आगे आकर मेरी मदद की. मगर याद रखें हम सब इंसान हैं और हर एक इंसान महत्वपूर्ण है."

20 मई की सुबह अदिति सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता से जियागंज मुर्शिदाबाद ले जाया गया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement