मनोज बाजपेयी तीस साल बाद भी फ्रेशर जैसे काम करते:अपूर्व सिंह कार्की
फिल्म के मेन रोल निभा रहे हैं मनोज बाजपेयी.
Advertisement
जी 5 पर फिल्म लांच हुई है, नाम, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’. इसे डायरेक्ट किया है अपूर्व सिंह कार्की ने और इसे प्रोड्यूस किया है विनोद भानुशाली ने. फिल्म में मेन रोल का किरदार निभा रहे हैं मनोज बाजपेयी. अपूर्व सिंह कार्की और विनोद भानुशाली ने हाल ही में लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. साथ ही उन्होंने OTT और फिल्मों के बिजनेस के बारे में भी बात की. देखें वीडियो.