The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Anurag Kashyap has released th...

अनुराग कश्यप ले आए अपनी पहली गुजराती फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू'

ये कहानी ऐसे अंबानी की जो दिन में ड्राइवर है और रात में दारू तस्कर.

Advertisement
Img The Lallantop
अनुराग.
pic
गजेंद्र
17 अगस्त 2016 (Updated: 17 अगस्त 2016, 02:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हाल ही में उड़ता पंजाब और रमन राघव 2.0 जैसी फिल्में लाने वाली फैंटम फिल्म्स ने अब तक कोई क्षेत्रीय फिल्म निर्मित या प्रस्तुत नहीं की है. हालांकि फैंटम के चार मालिकों में से एक अनुराग कश्यप ने ताशेर देश (2012) जैसी बंगाली फिल्म जरूर प्रोड्यूस की है. अंग्रेजी भाषाओं की फिल्में अलग हैं. ये पहली बार है कि वे एक गुजराती फिल्म रॉन्ग साइड राजू से जुड़े हैं और उसे प्रस्तुत कर रहे हैं. इसका पहला ट्रेलर बुधवार शाम को सार्वजनिक किया गया है. फैंटम के साथ नयन जैन इसके प्रमुख निर्माता हैं जो इससे पहले बे यार (2014) और केवी रीते जइश (2012) जैसी गुजराती फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. रॉन्ग साइड राजू  का निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है. उनके साथ इस फिल्म को लिखा है निरेन भट्‌ट और करण व्यास ने. निरेन इससे पहले ऑल इज़ वेल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लेखन टीम में रह चुके हैं.
ये एक सोशल थ्रिलर है जो अहमदाबाद में स्थित है. कहानी राजू अंबानी नाम के युवक के इर्द-गिर्द घूमती है. वह दिन में ड्राइवरी करता है और रात में शराब की तस्करी. उसे एक युवती से प्यार हो जाता है और उसी दौरान कहानी में एक हिट एंड रन केस होता है. आमतौर पर डांडिया, गरबा और विकास के आभासी इंद्रधनुष जैसी सकारात्मक चीजों में डूबे गुजरात में ये फिल्म ऐसी है जो वहां के समाज पर कुछ तल्ख़ टिप्पणियां करती है लेकिन हंसी-ठिठोली के बीच.
कहानी में राजू का केंद्रीय पात्र प्रतीक गांधी ने निभाया है जो गुजराती थियेटर में लोकप्रिय नाम हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. ट्रेलर देखें: https://www.youtube.com/watch?v=om_SW2jgq-s&list=PLqtbfTEfFjzC9wt-S2HMgeQRnbMW4wTFX

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement