डेयरिंगबाज लौंडा: ये शहर की गलियों नहीं छतों पर घूमता है
अभी पिरामिड पर 8 मिनट में चढ़ गया था, बाद में पकड़ा गया, फिर छूट भी गया, पर उसके लिए कुछ नया थोड़े न है.
Advertisement

हांगकांग में Source- Andrej Ciesielski
गजब है ये लड़का. 18 साल का है, जर्मनी के म्यूनिख में रहता है. एक वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में वीडियो एडिटर का काम करता है. नाम है, आंद्रेज सिसिएल्सकी. अभी एक दिन गीजा के पिरामिड देखने गया. 146 मीटर ऊंचे फैरो के पिरामिड पर 8 मिनट में चढ़ गया. जबकि पता था पकड़ा जाएगा तो जेल होगी फिर भी. झल्ला है. ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है.
Source- Andrej Ciesielski
ये करम पहले भी कर चुका है. इटली के कोलोजियम पर भी चढ़ गया था.

Source- Andrej Ciesielski
इसकी आदत में है शहरों की ऊंची से ऊंची बिल्डिंग पर चढ़कर फोटो खींचना. जैसे ये न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की.

Source- Andrej Ciesielski
खुद है तो रूस के पित्रोजावोद्स्क का पर डेरा जर्मनी के म्यूनिख में डाल रखा है, वहां की छतों पर भी कैमरा लेकर फिरता है.

Source- Andrej Ciesielski
न्यूयॉर्क के मैनहटन ब्रिज के ऊपर से ये तस्वीर देखिए. और सोचिए कैसे चढ़ा होगा.

Source- Andrej Ciesielski
गीजा के पिरामिड के बाद लड़के का अगला प्लान चाईना का है. पिछली बार गया था तो ऐसी तस्वीर लाया था.

Source- Andrej Ciesielski
वैसे सेल्फी वाले टाइम में आपको बता दें कि बोलने वाले ऐसी फोटोज को रुफी कहते हैं. इसकी हांगकांग वाली रुफी देखिए.

Source- Andrej Ciesielski
और ये बेनीडोर्म की, स्पेन में है बेनीडोर्म. गूगल किए तब पता चला, ये सरऊ वहां भी जूता रगड़ आए हैं.

Source- Andrej Ciesielski
ये लातविया में लात दिखाते हुए.

Source- Andrej Ciesielski
अब शक्ल देखिए लड़के की. जो बिना किसी सुरक्षा के इतने ऊंचे-ऊंचे चढ़ जाता है.

Source- Andrej Ciesielski