जंगली जानवरों के लिए देसी बम रखा था, घास चरते हुए गाय ने चबा लिया
इसी महीने केरल में हथिनी वाला मामला भी सुर्खियों में रहा था.
Advertisement

आंध्र प्रदेश में पटाखा चबा लेने से घायल हुई गाय को उपचार देते लोग. (फोटो- ANI)
सब इंस्पेक्टर लोकेश रेड्डी ने बताया –Andhra Pradesh: A cow sustained injuries after it bit a crude bomb in Panjani Mandal in Chittoor district yesterday. Sub-Inspector Lokesh Reddy said, "While grazing in a forest, the cow mistakenly bit a crude bomb which was kept for wild animals. A case has been registered." pic.twitter.com/zwqvySYlJC
— ANI (@ANI) June 29, 2020
“गाय जंगल में घास चर रही थी. घास के बीच में ही ये बम रखा था, जंगली जानवरों के लिए. लेकिन गलती से गाय ने बम चबा लिया. इसी वजह से वो घायल हो गई है. केस दर्ज कर लिया गया है.”एक महीने में इस तरह की तीसरी घटना एक महीने में ही ये इस तरह की तीसरी घटना है, जब कोई जानवर विस्फोटक खा लेने या चबा लेने की वजह से घायल हुआ है या मरा है. सबसे पहले केरल के पलक्कड़ ज़िले से गर्भवती हथिनी का केस सामने आया था. हथिनी गांव की तरफ़ खाना ढूंढने गई थी. तभी उसने पटाखों से भरा नारियल खा लिया. पटाखे गर्भवती हथिनी के पेट में ही दग गए. पेट में भयंकर जलन से राहत पाने के लिए हथिनी तालाब में उतर गई. तालाब में ही खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया. वहां कथित तौर पर कुछ विस्फोटक खा लेने की वजह से एक गाय का जबड़ा फट गया था. घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडुता गांव की थी. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.
केरल के बाद अब हिमाचल प्रदेश में गर्भवती गाय ने विस्फोटक खाया, तो उसका जबड़ा टूट गया