The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Andhra Pradesh: A cow sustaine...

जंगली जानवरों के लिए देसी बम रखा था, घास चरते हुए गाय ने चबा लिया

इसी महीने केरल में हथिनी वाला मामला भी सुर्खियों में रहा था.

Advertisement
Img The Lallantop
आंध्र प्रदेश में पटाखा चबा लेने से घायल हुई गाय को उपचार देते लोग. (फोटो- ANI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
29 जून 2020 (Updated: 29 जून 2020, 12:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक और ऐसा मामला सामने आया है, जहां कोई जानवर विस्फोटक चबा लेने से घायल हो गया है. ये केस आंध्र प्रदेश से है. यहां के चित्तूर जिले के पंजाणी मंडल में एक गाय ने ग़लती से देसी बम चबा लिया. बम उसके मुंह में ही दग गया और गाय का जबड़ा काफी घायल हो गया. फिलहाल गाय का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा कि ये किसी की शरारत है या ग़लती से ऐसा हुआ. सब इंस्पेक्टर लोकेश रेड्डी ने बताया –
“गाय जंगल में घास चर रही थी. घास के बीच में ही ये बम रखा था, जंगली जानवरों के लिए. लेकिन गलती से गाय ने बम चबा लिया. इसी वजह से वो घायल हो गई है. केस दर्ज कर लिया गया है.”
एक महीने में इस तरह की तीसरी घटना एक महीने में ही ये इस तरह की तीसरी घटना है, जब कोई जानवर विस्फोटक खा लेने या चबा लेने की वजह से घायल हुआ है या मरा है. सबसे पहले केरल के पलक्कड़ ज़िले से गर्भवती हथिनी का केस सामने आया था. हथिनी गांव की तरफ़ खाना ढूंढने गई थी. तभी उसने पटाखों से भरा नारियल खा लिया. पटाखे गर्भवती हथिनी के पेट में ही दग गए. पेट में भयंकर जलन से राहत पाने के लिए हथिनी तालाब में उतर गई. तालाब में ही खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया. वहां कथित तौर पर कुछ विस्फोटक खा लेने की वजह से एक गाय का जबड़ा फट गया था. घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडुता गांव की थी. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.
केरल के बाद अब हिमाचल प्रदेश में गर्भवती गाय ने विस्फोटक खाया, तो उसका जबड़ा टूट गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement