सचिन ने ट्वीट किया और गूगल पर सर्च का बांध टूट गया
सचिन तेंदुलकर. पहले रन बनाते थे. अब ट्वीट करके सर्च का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. क्या न करें ये.
Advertisement

फोटो - thelallantop
खैर. यहां सचिन तेंदुलकर की बात खतम हो गयी. लेकिन एक ख्याल दिमाग में अटक गया. इसे लिखे जाने तक सचिन तेंदुलकर के 11,279,243 फॉलोवर्स हैं. ये ट्वीट अगर आधे लोगों ने भी देखा होगा तो लगभग 50 लाख लोग हुए. और इन 50 लाख लोगों में अगर 30% लोगों ने भी NOBU को गूगल पर सर्च किया होगा तो लगभग 15 लाख लोग हुए. यानी सचिन तेंदुलकर के कुल फॉलोवर्स का 15% हिस्सा. तो इस सामूहिक गूगल सर्च का असर क्या होगा? इसके लिए हमने शरण ली गूगल ट्रेंड की. गूगल ट्रेंड हमें गूगल पर चल रहे ट्रेंड के बारे में जानकारी देता है. किसी चीज के ट्रेंड को जब हम गूगल ट्रेंड पर ढूंढते हैं तो वो ये नहीं बताता है कि अमुक चीज कितनी बार सर्च की गयी है, बल्कि वो उसके ट्रेंड को बताता है. कि आखिर वो सर्च ऑब्जेक्ट कितनी चलन में है? और चीज़ों के मुकाबले उसके क्या हाल हैं? NOBU को सर्च करने पर उस शब्द की इंडिया में पिछले 7 दिनों की ये कहानी सामने आई. NOBU टर्म के इस्तेमाल में एक बहुत ही ज़्यादा बड़ा उछाल देखा जा सकता है. 16 जून से 21 जून तक इस टर्म का इस्तेमाल शून्य के बराबर ही था लेकिन सचिन के ट्वीट के बाद से एक बहुत बड़ा स्पाइक देखने को मिला. ऐसा लग रहा था जैसे अचानक ही किसी ने एक बांध खोल दिया हो. इससे काफी कुछ समझ में भी आता है. इंसानों का बिहेवियर और साथ ही किसी बात के इन्टरनेट पर फैलने के चान्सेज़. और साथ ही उनका पैटर्न. तन्मय भट्ट की लता मंगेशकर और सचिन से जुड़ी कंट्रोवर्सी हो या सलमान खान का लेटेस्ट वाला विवादित बयान, बात बढ़ी है तो इन्टरनेट की बदौलत. ये तो बस एक चार अक्षर का मामूली सा टर्म था. फ़र्क ये था कि ट्वीट करने वाला कोई मामूली इंसान नहीं था.