The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Amit Shah announced to end Muslim reservation if came in power telangana

"मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म कर देंगे"- रैली में अमित शाह ने और क्या कहा?

शाह ने क्यों कहा कि मुस्लिम आरक्षण गैर-संवैधानिक है.

Advertisement
Amit Shah announced to end Muslim reservation if came in power telangana
अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कही. (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
24 अप्रैल 2023 (Updated: 24 अप्रैल 2023, 09:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना में एक भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म (Muslim Reservation) करने की बात कही है. उन्होंने मुस्लिम रिजर्वेशन को गैर-संवैधानिक बताते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो इसे समाप्त कर दिया जाएगा. भाषण के दौरान उन्होंने तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी BRS (Bharat Rashtra Samiti) को लेकर भी कई बाते कहीं. आरोप लगाया कि KCR सरकार की स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में है.

तेलंगाना के चेवेल्ला में ‘विजय संकल्प रैली' के नाम से आयोजित एक जनसभा में अमित शाह बोले,

2 बेडरूम हॉल स्कीम और शिक्षा में संविधान विरोधी मुस्लिम रिजर्वेशन किया गया. मैं ये कहकर जाता हूं कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो गैर-संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे. ये अधिकार तेलंगाना के SC-ST और OBC का है. वो अधिकार उनको मिलेगा और मुस्लिम रिजर्वेशन को हम खत्म कर देंगे.

और क्या-क्या बोले?  

- BRS पार्टी का चुनाव चिह्न कार है. इस कार का स्टीयरिंग मजलिस (ओवैसी) के पास है तो कार की दिशा अच्छी हो सकती है क्या? आप लोग कमल को वोट दीजिए. वो तेलंगाना का भला नहीं कर सकते.

- बंदी संजय ने क्या गलत किया जो उन्हें गिरफ्तार किया गया? TSPSC पेपर लीक के बारे में पूछताछ के अलावा उनकी क्या गलती है? आप हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डालोगे. पुलिस से लाठियों से पिटवाओगे. BJP का कोई भी कार्यकर्ता आपके अत्याचार और जुर्म से नहीं डरने वाला. 

-पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट में कराइए और युवाओं के अधिकार को सुरक्षित करिए. वरना हम सत्ता में आने के बाद जब जांच करवाएंगे तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को चुन-चुनकर जेल में डालेंगे. 

- लोगों को KCR और उनके परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में पता चल गया है. जनता का ध्यान भटकाने के लिए KCR ने अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति TRS से बदलकर भारत राष्ट्र समिति BRS किया. 

- हम यहां ऐसी सरकार बनाएंगे जो देश और तेलंगाना के विकास को समर्पित हो. KCR का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि कोई पद खाली नहीं है. तेलंगाना के लोग सब कुछ जानते हैं. प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.

- KCR चाहें कुछ भी कर लें, वो तेलंगाना में BJP को जनता से अलग नहीं कर सकते. बहुत जल्द तेलंगाना में BJP की सरकार बनेगी. BRS की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 

वीडियो: सत्यपाल मलिक की ED-CBI जांच पर सवाल, अमित शाह जवाब में क्या बोल गए?

Advertisement