पीएम मोदी ने नाम लिए बिना अग्निपथ योजना पर अपनी राय साफ कर दी
कर्नाटक दौरे के तहत बेंगलुरु पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकारी रिफॉर्म्स का खुलकर समर्थन किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कर्नाटक (Karnataka) के दौरे पर हैं. सोमवार 20 जून को पीएम मोदी (PM Modi) बेंगलुरु पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि रिफॉर्म (सुधार) का रास्ता ही देश को नए लक्ष्यों, नए संकल्पों की तरफ ले जाता है. अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ’ योजना (Agnipath Scheme) का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके संबोधन के इस हिस्से को इसी स्कीम से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के कई फैसले, कई सुधार कुछ समय के लिए अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय के साथ उन रिफॉर्म (सुधार) का लाभ देश अनुभव करता है.
बेंगलुरु में क्या बोले पीएम मोदी?बीती 14 जून को ‘अग्निपथ’ योजना के ऐलान के बाद से ही देश भर में इसका विरोध हो रहा है. आम लोगों और अभ्यर्थियों से लेकर सेना के पूर्व अधिकारियों और जानकारों ने भी स्कीम पर सवाल खड़े किए हैं. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय और तीनों सेनाओं ने ये बात साफ कर दी है कि ये स्कीम वापस नहीं होगी. आर्मी और एयर फोर्स तो अग्निपथ के तहत रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन भी जारी कर चुकी हैं.
इस सबके बीच बेंगलुरु में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,
कई फैसले, कई सुधार तात्कालिक रूप से अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय के साथ उन रिफॉर्म का लाभ आज देश अनुभव करता है. रिफॉर्म का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों, नए संकल्पों की तरफ ले जाता है. हमने स्पेस और डिफेंस जैसे हर उस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है, जिनमें दशकों तक सिर्फ सरकार का एकाधिकार था. आज हम ड्रोन से लेकर एयरक्राफ्ट तक हर टेक्नोलॉजी में भारत के युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. यहां देश का गौरव इसरो है, डीआरडीओ का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है. आज हम देश के युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास सुविधाएं बनाई हैं, इनमें अपने विजन को, अपने आइडिया को टेस्ट करें. केंद्र सरकार युवाओं को हर जरूरी प्लेटफॉर्म दे रही है. इनमें देश का युवा मेहनत कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उपक्रम चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, दोनों देश की संपत्ति हैं, इसलिए स्पर्धा के स्तर पर सबको बराबर मौके मिलने चाहिए. पीएम ने इस बात पर भी खुशी भी जाहिर की कि पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं. उनके मुताबिक स्टार्ट अप की दुनिया में भारत तेजी से काम कर रहा है और अब तक हजारों करोड़ का कारोबार कर चुका है.
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे तीनों सेना प्रमुखअग्निपथ योजना पर मचे हंगामे के बीच पीएम मोदी से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट आई. इंडिया टुडे के मनजीत नेगी की रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि प्रधानमंत्री कल यानी 21 जून को तीनों सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया है कि तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. इनमें सबसे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार पीएम मोदी से मिलेंगे.