The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • america critize pakistan terrorism joined statement of pm modi joe biden

आतंकवाद पर मोदी-बाइडन का बयान पाकिस्तान को चुभा, आपत्ति जताई तो अमेरिका ने सुना डाला

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के वक्त दोनों देशों ने संयुक्त बयान में पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी.

Advertisement
US state department matthew miller on pakistan committed to address terrorist threat
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. (फोटो- पीटीआई और फेसबुक)
pic
ज्योति जोशी
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 04:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के वक्त दोनों देशों ने संयुक्त बयान में पाकिस्तान (Pakistan) से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. उस बयान पर पाकिस्तान ने आपत्ति जता दी. अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैट मिलर ने फिर से पाकिस्तान में आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए आह्वान करता रहेगा.

मीडिया को संबोधित करते हुए मैट मिलर ने कहा,

"हम पूरे क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत सभी आतंकवादी समूहों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कदम उठाने के महत्व पर भी लगातार कायम हैं."

वो आगे बोले, 

"इस मुद्दे को हम पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ नियमित रूप से उठाएंगे और आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका LoC पर संघर्म विराम जारी रखने के लिए भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की तारीफ करता है. 

मोदी-बाइडन ने क्या कहा था?

बीती 22 जून को पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्त बयान में कहा था कि वो वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दोनों देश एक साथ खड़े हैं. उन्होंने हर तरह के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की निंदा की. मोदी और बाइडन ने अल-कायदा, ISIS, लश्कर ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल-मुजाहिदीन समेत सभी UN सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान दोहराया.

दोनों ने पाकिस्तान से तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया जिससे सुनिश्चित हो कि उसके कंट्रोल वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए ना किया जाए. इस बात से पाकिस्तान नाराज हो गया.

पाकिस्तान ने क्या कहा?

25 जून को अमेरिका को जारी एक नोट में पाकिस्तान ने US-भारत के संयुक्त बयान को अनुचित, एकतरफा और भ्रामक बताते हुए नाराजगी जताई. पाकिस्तान ने जोर देकर कहा कि अमेरिका को ऐसा बयान जारी करने से बचना चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के निराधार और राजनीतिक नैरेटिव को प्रोत्साहित करता हो. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख एंड्रयू शॉफर को तलब भी किया.

मामले पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भी ट्वीट कर मौजूदा पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधा.

इमरान खान ने लिखा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अमेरिका की कई यात्राएं कीं. इसके बावजूद अमेरिका की नजर में पाकिस्तान, भारत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले के अलावा और कुछ नहीं है.

वीडियो: पाकिस्तान, चीन समेत दुनियाभर की मीडिया ने PM मोदी की US विजिट पर क्या लिखा?

Advertisement