The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Alok Maurya interview talks in...

'मैंने कहा था मेरा परिवार टूट रहा है', आलोक मौर्या ने ज्योति और मनीष पर अब क्या कह दिया?

मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की गई है. इसके बाद आलोक मौर्या ने मनीष को लेकर फिर अपनी बात रखी है.

Advertisement
Alok Maurya reveals several details in interview on Manish Dubey-Jyoti Maurya with Aajtak
आलोक मौर्य ने ज्योति और मनीष से जुड़ी कई बातें बताई (साभार - आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
13 जुलाई 2023 (Updated: 13 जुलाई 2023, 11:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने कहा है कि मनीष दुबे की वजह से उनका परिवार टूट रहा है. आलोक ने ज्योति और मनीष के बीच संबंध होने का दावा किया है. ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची थी. इस मामले और दो अन्य केसों की जांच के मद्देनजर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की गई है. इसके बाद आलोक मौर्या ने मनीष दुबे को लेकर फिर अपनी बात रखी है.

आलोक ने कहा है कि ज्योति और मनीष दोनों ऊंचे पद पर हैं, इस कारण उनके खिलाफ ‘झूठी’ कार्रवाई करवाई गई है. आलोक ने बताया कि दो महीने से वो अपने बच्चों से भी नहीं मिल पाए हैं. आजतक से बात करते हुए आलोक ने ज्योति से शादी पर बात की. उन्होंने कहा,

"किसी भी शादी में झगड़े होते हैं. एक तीसरे शख्स की वजह से हमारा परिवार टूट गया."

आलोक ने बताया कि 2010 में उनकी शादी हुई. उनका कहना है कि शादी के पहले से वो और ज्योति रिलेशनशिप में थे. शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी. आगे उन्होंने ज्योति की पढ़ाई पर बात की. कहा,

'शादी के बाद ज्योति पढ़ना चाहती थी. मैंने उनकी मदद की. परिवार ने, प्रधान जी ने उनकी मदद की. कम तनख्वाह के बावजूद मैंने उनकी पढ़ाई में सहयोग दिया. प्रयागराज में रहकर उन्होंने पढ़ाई की. 2015 में वो परीक्षा पास कर अधिकारी बनीं.'

आलोक बताते हैं कि 2020 में मनीष दुबे की एंट्री हुई. बोले कि अधिकारी-अधिकारी में दोस्ती होती है, जिसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है. लेकिन कथित रूप से 2021 में ये करीबी बढ़ने लगी तो उन्होंने ज्योति से इसके बारे में बात की. आलोक ने ये भी बताया कि उन्हें इस कथित संबंध के बारे में कैसे पता चला. उन्होंने कहा,

'एक दिन घर में उनका (ज्योति) का फोन पड़ा हुआ था. मैंने मनीष के साथ चैट्स देखीं. कई निजी बातें लिखी हुई थीं. दोनों ने एक दूसरे को पसंद करने की बात लिखी थी.'

आलोक का दावा है कि विभाग में कंप्लेन करने के बाद उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई. साथ ही दहेज उत्पीड़न का केस भी लगाया गया. उन्होंने कहा,

'मुझपर झूठी कार्रवाई करवाई गई. उनके (ज्योति और मनीष) पद बड़े हैं. मेरे पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप है. मीडिया में बोला गया कि हम 50 लाख रुपये, फ्लैट मांग रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं रहा है.'

आलोक के मुताबिक उन्होंने मनीष से भी उनके टूटते हुए परिवार पर बात की थी. कहा,

‘मैंने कई बार मनीष से कहा, प्लीज़ ऐसा मत कीजिए, मेरा परिवार टूट रहा है. बच्चे भी हैं. जब नहीं हो पाया, तब मुझे ये सामने लाना पड़ा.’

मनीष ने और भी दावे किए हैं. उनका कहना है कि मनीष दुबे की पत्नी ने उन्हें फोन किया था. उन्होंने आलोक को बताया था कि दोनों के बीच 2021 से ही तनाव चल रहे हैं. वहीं, ज्योति मौर्या और मनीष दुबे इन आरोपों पर ज्यादा नहीं बोले हैं. आजतक से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत में ज्योति मौर्या ने बताया,

"मेरे पति के साथ चीजें सही नहीं चल रहीं, बहुत सारी दिक्कतें हैं. मैंने पहले से ही तलाक का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं लीगल तरीके से तलाक केस में जा रही हूं. इससे इतर मेरा और कोई इरादा नहीं है."

वहीं पीसीएस अधिकारी बनने के बाद एक होमगार्ड कमांडेंट से संबंध रखने और पति की हत्या की साजिश करने के आरोप पर ज्योति ने कहा,

"ये (संबंध) उनका (पति आलोक का) अपना नज़रिया है… ये (हत्या की साजिश) जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं."

ज्योति मौर्या ने पति आलोक पर प्रयागराज में केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक और उनके ससुराल वाले उनसे दहेज मांगते थे और प्रताड़ित करते थे. ज्योति का दावा है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग भी की थी. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं. 

इससे पहले ज्योति के पिता ने आलोक मौर्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि आलोक ने ज्योति से झूठ बोलकर शादी की थी. दोनों की शादी का कथित कार्ड भी सामने आया है. पीसीएस अधिकारी के पिता ने बताया था कि आलोक ने खुद को पंचायत अधिकारी बताया था, जबकि वो सफाईकर्मी हैं.

वीडियो: SDM ज्योति मौर्या के साथ कथित संबंध वाले होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड? FIR की सिफारिश हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement