The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • All you need to know about new...

कौन हैं शक्तिकांत दास, जिन्हें रिज़र्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है?

उर्जित पटेल के इस्तीफे से अगले ही दिन मोदी सरकार ने चुन लिया गवर्नर.

Advertisement
Img The Lallantop
रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार लोन सस्ता करने पर जोर देते रहे हैं. फाइल फोटो.
pic
अनिरुद्ध
11 दिसंबर 2018 (Updated: 11 दिसंबर 2018, 03:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उर्जित पटेल के इस्तीफे के एक दिन बाद ही सरकार ने रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर का ऐलान कर दिया है. शक्तिकांत दास RBI के नए गवर्नर बनाए गए हैं. दास पहले भी फाइनेंस सेक्रेटरी रह चुके हैं. मौजूदा वक्त में वे वित्त आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे.  साल 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अफसर दास इतिहास में एमए हैं. वे भारतीय रिज़र्व बैंक के 25वें गवर्नर होंगे. दास मोदी सरकार की गुडबुक में रहने वाले अफसर हैं. उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद सरकार ने सोमवार देर शाम नए गवर्नर की खोज के लिए एक कमेटी बना दी थी. उसी वक्त से दास के नाम की अटकलें तेज़ हो गई थीं.
शक्तिकांत दास. फाइल फोटो. इंडिया टुडे.
शक्तिकांत दास. फाइल फोटो. इंडिया टुडे.


सरकार को क्या फायदा होगा? शक्तिकांत दास नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज के बड़े समर्थक माने जाते हैं. माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से सरकार कुछ अहम फैसलों में आरबीआई का समर्थन पा सकेगी. आरबीआई के कैश रिज़र्व और स्वायत्तता जैसे मसलों पर शक्तिकांत दास मोदी सरकार के फैसलों पर मुहर लगवा सकते हैं. दास केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों में काफी अरसे से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार के फैसलों पर दूसरे अफसरों की तरह कभी उंगली नहीं उठाई. 8 नवंबर, 2016 को जब नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था, तब शक्तिकांत दास ने इस फैसले को लागू कराने में बड़ी भूमिका अदा की थी. उस वक्त दास को देश के ताकतवर अफसरों में गिना जाता था. वे आर्थिक मामलों के सचिव थे.
शक्तिकांत दास की अहमियत एक और बात से समझी जा सकती है. हाल में ब्यूनस आयर्स में 2 दिन की सालाना जी-20 देशों की बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद थे. इसी बैठक में शक्तिकांत दास को भारत का शेरपा नियुक्त किया गया था. शेरपा उस अफसर को कहते हैं, जो सरकार या सरकार के मुखिया की ओर से दूसरे देशों के साथ बातचीत करता है. दास आईएएस अफसर के तौर पर आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव और उर्वरक सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. अब उनको आरबीआई के गवर्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ओडिशा से पहले गवर्नर 26 फरवरी, 1957 को शक्तिकांत दास मूल रूप से ओडिशा से हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भुवनेश्वर के डीएम स्कूल में हुई थी. आगे की पढ़ाई के लिए वे दिल्ली आ गए थे. यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कालेज से उन्होंने इतिहास में एमए किया. फिर सिविल सेवा की तैयारी में लग गए. साल 1980 में आईएएस में सेलेक्शन के बाद उनको तमिलनाडु कैडर अलॉट हुआ. तमिलनाडु सरकार में उन्होंने उद्योग सचिव, तमिलनाडु न्यूज प्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड के चेयरमैन और डायरेक्टर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की. इसके बाद राज्य सरकार के विभिन्न पदो पर रहे. दास ने एलआईसी और इंडियन बैंक में डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. कोई 37 साल तक आईएएस के तौर पर सेवा करने के बाद वे बीते साल यानी फरवरी, 2017 में रिटायर हो गए थे.
 
 


 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement