The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aligarh BJP Office bearer and ...

अलीगढ़: अग्निपथ पर हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने BJP मंडल उपाध्यक्ष को जेल में डाल दिया

गिरफ्तार किए गए BJP नेता सुधीर शर्मा का टप्पल में 'यंग इंडिया' नाम से कोचिंग सेंटर है.

Advertisement
BJP Office bearer accused of instigating the youth in Aligarh
कोचिंग संचालक और बीजेपी पदाधिकारी सुधीर शर्मा (बाएं) और प्रदर्शन के दौरान फूंकी गई गाड़ी (दाएं) (तस्वीरें: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
20 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 12:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित टप्पल इलाके में बीते शुक्रवार, 17 जून को 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस उपद्रव को लेकर पुलिस ने कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों को हिरासत में लिया था. उनके ऊपर युवाओं को हिंसा करने के लिए उकसाने का आरोप लगा. खबर है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर संचालकों को जेल भेज दिया है. इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी सुधीर शर्मा का नाम भी शामिल है. 

युवाओं को भड़काने का आरोप

इंडिया टुडे से जुड़े अकरम खान की रिपोर्ट के मुताबिक, टप्पल में 'यंग इंडिया' के नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले सुधीर शर्मा अलीगढ़ में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष हैं. सुधीर शर्मा पर 17 जून के हिंसक प्रदर्शन में युवाओं को उकसाने और हिंसा करने का आरोप लगा है.

BJP Office bearer accused of instigating the youth in Aligarh
अलीगढ़: बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष पर लगा युवाओं को उकसाकर बवाल कराने का आरोप

पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनमें यंग इंडिया कोचिंग संचालक सुधीर शर्मा सहित जट्टारी इलाके में स्थित चौधरी कोचिंग के संचालक, तिरुपति कोचिंग सेंटर के संचालक रामकुमार सिंह और केशव, केडी इंस्टीट्यूट के संचालक गौरव चौधरी और रॉबिन चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के संचालक नवीन वैष्णव और अमित कुमार शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के बाद अलीगढ़ में अब स्थिति काबू में है. फिलहाल पुलिस की नजर सेना की तैयारी कर रहे उन युवाओं पर है, जो आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं. 

'युवाओं को कुछ लोगों ने भड़काया था'

इधर अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं. शुरुआती जांच में सामने आया कि युवाओं को कुछ लोगों ने भड़काया था. इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया था. इसके मद्देनजर अलीगढ़ सहित आस-पास के जिलों में बाइक सवार युवकों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें उनके मोबाइल चेक किए जा रहे हैं.  

इससे पहले सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' के विरोध में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 17 जून को हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने बसों में तोड़-फोड़ और आगजनी की थी. जट्टारी पुलिस चौकी फूंक दी थी. पुलिस के वाहन पर पथराव किया था. पुलिस चौकी पर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

वहीं DIG दीपक कुमार ने 18 जून को बताया था कि अग्निपथ स्कीम को लेकर हिंसक प्रदर्शन के मामले में  4 FIR दर्ज की गई हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया था कि प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ कुछ उपद्रवी तत्व भी शामिल हुए थे, जिन्होंने हिंसा फैलाने की कोशिश की.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement