यूपी: मुकाबला क्रिकेट मैदान पर हुआ तो सपा ने बीजेपी को धो डाला, ट्रॉफी देख फूले ना समाए अखिलेश
बीजेपी के विधायकों ने जोर तो पूरा लगाया, लेकिन ज्यादा बने नहीं. सपा ने 14वें ओवर में ही मैच जीत लिया.

अगर हम कहें कि यूपी में सपा जीती और बीजेपी हार गई, तो कोई मानेगा? नहीं मानेगा. लेकिन हुआ तो ऐसा ही. अब सवाल ये कि कैसे. वो ऐसे कि मैच इस बार राजनीति के अखाड़े में नहीं था, क्रिकेट के मैदान में था. और इस बार सपा ने पूरा बदला निकाला है.
सपा-बीजेपी का क्रिकेट मैचदरअसल मंगलवार 7 जून को लखनऊ में बीजेपी और सपा विधायकों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. मैच पॉसिबल भी इन्हीं दोनों के बीच था. क्योंकि कांग्रेस और बसपा के पास तो इतने विधायक हैं नहीं कि वो टीम बना सकें. दोनों गठबंधन कर लें तो भी नहीं. खैर, कोई बैडमिंटन, टेबल टेनिस या रनिंग (रिले नहीं) इवेंट होगा, जिसमें सिंगल या डबल में खेल सकें तो उम्मीद है ये भी ठीक से खेलेंगे.
तो लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में आज सुबह-सुबह विधायकों का मैच हुआ. 20-20 मैच था. बीजेपी वाले पहले बैटिंग करने उतरे, लेकिन इस बार माइक नहीं बैट थामना था. सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने जोर तो पूरा लगाया, लेकिन बल्ला ज्यादा बोला नहीं. केवल 89 रन बने. सपा के लिए टार्गेट तो बड़ा था नहीं. '202' से तो काफी कम था. तो सपा विधायकों ने अब की जमकर खेला. पहले बीजेपी विधायकों को रन नहीं बनाने दिए. फिर गेंदबाजी में भी सत्ता पक्ष के विधायक ठीक-ठाक धोए गए. यहां तो सीएम योगी भी आगे आकर मोर्चा संभाल नहीं सकते थे. तो सपा वालों ने पहली फुर्सत में स्कोर बराबर कर लिया. 14वां ओवर चल रहा था. सपा ने बीजेपी को 7 विकेट से हरा दिया. सपा के विधायक राम सिंह पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने.

हालांकि मैदान पर दोनों तरफ के विधायकों को रन के लिए स्ट्रगल करते देखा गया. लेकिन ये तो क्रिकेट मैच था. कोई चुनाव तो था नहीं कि सामने वाले की टीम तोड़ लेते. बॉल टेंपरिंग में फंसते तो और दिक्कत.
सपा विधायकों को जीत पर ट्रॉफी मिली. ट्रॉफी लेकर खुशी-खुशी सब अपनी पार्टी के सर्वेसर्वा अखिलेश के पास गए. ट्रॉफी के साथ अखिलेश ने भी फोटो खिंचाई. अखिलेश खुश नज़र आ रहे थे. मौका भी था. बड़े दिन बाद सही, कहीं तो बीजेपी को हराया.
वीडियो: अखिलेश यादव ने बीजेपी को बधाई दे शिवपाल यादव को यह क्या कह दिया?