'योगी जज बन गए हैं, टेनी का घर सुरक्षित, फातिमा का टूट जाता', बुलडोजर एक्शन पर बोले ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया, लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद (Mohammed Javed) के घर पर बुलडोजर चलाने जाने को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार और योगी सरकार पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. गुजरात के भुज में 12 जून को अपनी बात रखते हुए ओवैसी ने कहा कि एक समुदाय के घरों पर बुलडोजर चलाकर संविधान को कमजोर किया जा रहा है.
ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया, लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई. आफरीन फातिमा प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद की बेटी और जेएनयू की छात्रा हैं. आफरीन के समर्थन में जेएनयू के छात्रों ने प्रदर्शन भी किया. वहीं ओवैसी ने कहा,
प्रयागराज में लोगों ने प्रोटेस्ट किया, तो आपने आफरीन फातिमा के घर को तोड़ दिया. पूरे घर को तोड़ दिया. उत्तर प्रदेश की सरकार ने कहा कि इसका बाप और ये जिम्मेदार हैं. 15 दिन से नूपुर शर्मा गिरफ्तार नहीं होती और हमारे खिलाफ जजमेंट दे दिया जाता है कि तुम मेन आदमी हो, तुम्हारे घर को तोड़ दिया जाएगा और घर को तोड़ रहे.
असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि कानून और संविधान कहां है? उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही तय करेंगे कि कौन मुजरिम है, तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है. ओवैसी ने कहा कि अगर आफरीन फातिमा के पिता ने कुछ किया है, तो कोर्ट में केस चलाया जाना चाहिए, न कि घर गिराया जा सकता है. उन्होंने कहा,
आफरीन फातिमा के बाप ने किया, तो कोर्ट में चलाओ न केस. सजा दिलाओ उसको. जेल में डालो. कोर्ट में दोषी साबित करो, क्या उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का चीफ जस्टिस बन चुका है कि वो फैसला करेगा कि किसका घर तोड़ दिया जाए. अगर आफरीन फातिमा के बाप को सजा भी होगी, तो घर कैसे तोड़ते आप. मुझे सजा होगी, तो मेरा घर कैसे तोड़ेंगे आप. मुझे सजा होगी ना, मेरे घर को तो नहीं तोड़ा जा सकता. सारी दुनिया के सामने आपने उस बच्ची के घर को तोड़ा. बुलडोजर लगाकर तुमने आफरीन फातिमा के घर को नहीं तोड़ा, तुमने भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया. तुमने भारत के बुनियाद को कमजोर करने का काम किया.
ओवैसी ने सवाल किया कि अगर आफरीन फातिमा का घर गैर-कानूनी रूप से बनाया गया था, तो अभी तक योगी सरकार ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि टेनी का घर सुरक्षित है, फातिमा का तोड़ दिया गया. बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुताबिक प्रयागराज में तोड़ा गया वो घर अवैध तरीके से बनाया गया था.
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज में बुलडोज़र एक्शन पर योगी आदित्यनाथ के लिए किया ये कॉमेंट