बिना CAT, MAT, XAT दिए भी टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में ले सकते हैं एडमिशन
2020-21 के लिए AICTE ने जारी किए नए निर्देश.
Advertisement

सांकेतिक तस्वीर: IIM इंदौर. इस साल CAT का एग्जाम IIM इंदौर ही करवा रहा है.
केवल एक साल के लिए छूट AICTE ने संस्थानों को निर्देश दिया है कि अगर उनके यहां किसी कोर्स में सीट खाली रह जा रही है, तो स्टूडेंट्स को उनके ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाए. AICTE के सदस्य सचिव राजीव कुमार ने बताया-In current scenario, admission to #PGDM course could be done on basis of marks obtained in qualifying exam by preparing a merit list. However, 1st preference to candidates who qualify entrance tests as per APH 20-21.
Details: https://t.co/GlTTokV4MO pic.twitter.com/qFVsDFJqnk — AICTE (@AICTE_INDIA) August 21, 2020
CAT, XAT, MAT, CMAT, GMAT जैसे कई कॉमन एंट्रेंस एग्जाम MBA व पीजीडीएम कोर्स के लिए कराए जाते हैं. लेकिन कोरोना के बीच कई राज्यों में इनमें से कई परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं. ये परीक्षाएं कब होंगी, होंगी भी या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. इसलिए स्टूडेंट्स और संस्थान, दोनों के हितों का ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया जा रहा है.AICTE ने ये स्पष्ट किया है कि ये छूट केवल इस साल के स्टूडेंट्स के लिए ही होगी. यानी 2020-21 में ही बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स ने इस साल MBA या PGDM कोर्स के लिए आयोजित किसी भी एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लिया होगा और स्कोर किया होगा, उसे एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी. AICTE ने ये स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल इसी साल 2020-21 के लिए होगी. कैसे मिलता है 'टॉप बी-स्कूल' में एडमिशन ग्रेजुएशन के बाद बहुत सारे स्टूडेंट MBA करना चाहते हैं, ताकि देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में जॉब पा सकें. जैसे इंजीनियरिंग के छात्रों की पहली चॉइस IIT होती है, वैसे ही MBA वालों की पहली चॉइस IIM यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट होती है. IIM में एडमिशन के लिए जो टेस्ट कराया जाता है, उसे CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट कहते हैं. CAT के जरिए IIM के अलावा IIT, NITIE, FMS, MDI जैसे टॉप के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलता है. ये साल में एक बार होता है. CAT देश की कुछ बेहद कठिन परीक्षाओं में से एक है.
इसी तरह AIMA यानी ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन साल में चार बार MAT यानी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट कराता है. इसे नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम के तौर पर मान्यता प्राप्त है. इसके जरिए सेकंड टॉप लेवल के इंस्टीट्यूट्स जैसे क्राइस्ट कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, IMS, BIMTECH आदि में एडमिशन मिलता है. XAT यानी Xavier Aptitude Test हर साल जमशेदपुर का Xavier School of Management करवाता है. हर साल 50 हजार से ज्यादा छात्र इसमें हिस्सा लेते हैं. XAT के जरिए देशभर के 150 से ज्यादा बिजनेस स्कूल में एडमिशन मिलता है. CAT, MAT, XAT के अलावा हर साल CMAT, GMAT,IIFT, SNAP और राज्य सरकारों के अपने एंट्रेंस एग्जाम भी होते हैं. हर एग्जाम का अपना एक अलग क्राइटेरिया है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि कोई इंस्टीट्यूट किसी एक ही एग्जाम के जरिए एडमिशन लेता हो. कई इंस्टीट्यूट एक या दो एंट्रेंस एग्जाम्स के जरिए एडमिशन लेते हैं, जबकि कुछ इंस्टीट्यूट सभी एंट्रेंस एग्जाम को एक्सेप्ट करते हैं.IIM CAT 2020 Online Form
Last Date: September 16, 2020 Eligibility: Bachelor's Degree in Any Stream Exam Date: 29/11/2020 Apply Online at: Bhandari Online Services Centre, C.M.C Chowk, Ludhiana, Punjab Like us on Facebook: https://t.co/XOxcm5yr8C pic.twitter.com/kmHsklyBgk — Mohit Bhandari (@imohitbhandari) August 15, 2020
NEET-JEE की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों की क्या समस्या है?