The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Agriculture Minister Tomar say...

कृषि मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद किसान नेताओं ने आंदोलन के अगले चरण का ऐलान कर दिया है

अब आगे क्या करेंगे किसान, जान लीजिए

Advertisement
Img The Lallantop
सरकार की ओर से एक बार फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (बाएं) ने भरोसा दिलाने की कोशिश की. वहीं किसान नेता बूटा सिंह (दाएं) ने रेल पटरियां ब्लॉक करने की धमकी दी है. (फोटो-ANI)
pic
डेविड
10 दिसंबर 2020 (Updated: 10 दिसंबर 2020, 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार संशोधन के लिए तो तैयार है, लेकिन कानून वापस लेने की बात से सहमत नहीं है. अपनी-अपनी बातों पर दोनों पक्ष अड़े हुए हैं. ना किसान पीछे हटने को तैयार हैं, ना ही सरकार. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार 10 दिसंबर को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,
हमने किसानों को एक प्रपोजल बनाकर दिया था. उन लोगों ने विचार विमर्श भी किया. किसानों के प्रश्नों का उत्तर देने के बाद भी वो लोग किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे निश्चित रूप से मेरे मन में भी कष्ट है. किसानों से चर्चा के दौरान जो प्रश्न उठाए थे, उनके समाधान के लिए लिखित में भारत सरकार ने प्रस्ताव भेजा है. किसान उन प्रस्ताव पर विचार करें. आपकी ओर से जब भी चर्चा के लिए कहा जाएगा, सरकार तैयार रहेगी.

कृषि मंत्री ने और क्या कहा?

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों का मानना है कि कृषि राज्य का विषय है और केंद्र कानून नहीं बना सकता. हमने उन्हें बताया है कि ट्रेड के लिए केंद्र को कानून बनाने का अधिकार है. इन कानूनों को हमने ट्रेड तक ही सीमित रखा है. राज्य सरकार निजी मंडियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू कर सकती है. राज्य सरकारें रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत होंगी, और अपने हालात के हिसाब से नियम बना सकेंगी. हमने किसानों को न्यायालय जाने का विकल्प देने की बात भी कही है. भूमि से संबंधित लीज, पट्टा या करार नहीं हो सकेगा, ये भी कहा है. भूमि की कुर्की और नीलामी पर हमने उन्हें स्पष्टीकरण देने की बात कही थी. MSP पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ये पहले की तरह चलती रहेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान यूनियन को अगले चरण के आंदोलन की घोषणा वापस लेनी चाहिए क्योंकि बातचीत टूटी नहीं है. अगर सरकार और यूनियन के बीच बातचीत टूट जाए, तब तो अगले चरण के आंदोलन की घोषणा की बात समझ आती है. सरकार चाहती है कि किसान बातचीत करें. हमारे प्रपोजल को लेकर कोई आपत्ति है तो बताएं.

किसान नेताओं का क्या कहना है?

किसान नेता बूटा सिंह ने कहा,
हमने 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर पीएम हमारी बात नहीं मानते हैं और कानून को रद्द नहीं करते हैं तो हम रेल पटरियों को ब्लॉक कर देंगे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत के सभी लोग पटरियों पर उतरेंगे. संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख तय करेगा और फिर घोषणा करेगा.
भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा,
केंद्र सरकार ने माना है कि कानून व्यापारियों के लिए बनाए गए हैं. यदि कृषि राज्य विषय है, तो उन्हें इसके बारे में कानून बनाने का अधिकार नहीं है.
किसानों के समर्थन में TMC के 3 दिन के प्रदर्शन के अंतिम दिन पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक नियमों और संघीय ढांचों का पालन नहीं कर रही है.  उन्होंने कहा,
किसानों के आंदोलन को भुनाने के लिए वे नौटंकी करेंगे... कहेंगे कि पाकिस्तान हम पर हमला करने वाला है... उनके पास विरोध-प्रदर्शनों को रोकने के लिए ऐसे कई खेल हैं.
ममता बनर्जी ने नए संसद भवन की भी आलोचना करते हुए कहा कि नए संसद भवन की कोई जरूरत नहीं थी. यह पैसा अभी किसानों को दिया जाना चाहिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement