The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Agnipath: Youth committed suicide after two failed attempts in army rally varun gandhi attacked modi govt

UP: य़ुवक की आत्महत्या का आरोप अग्निपथ पर, पुलिस बोली- मेडिकल अनफिट होने पर उठाया कदम

BJP सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर युवक की मौत पर दुख जताया. उन्होंने पूछा, क्या किसान आंदोलन वाली गलती दोहराई जा रही है?

Advertisement
Fatehpur Suicide
मृतक के पिता और फतेहपुर पुलिस के अधिकारी. (फोटो- सोशल मीडिया/इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
26 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के फतेहपुर में 22 साल के एक लड़के आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृतक विकास कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और अग्निपथ योजना के आने के बाद काफी परेशान था. जिसके बाद उसने 24 जून को ये कदम उठा लिया.

फतेहपुर के एक गांव के रहने वाले विकास के पिता ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा कई सालों से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि वो दो बार सेना भर्ती में शामिल हुआ था. लेकिन मेडिकल के दौरान अनफिट हो जाने से नौकरी नहीं मिली. आजतक से जुड़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के पिता छेदालाल का कहना है कि अग्निपथ योजना के आने के बाद से वो काफी परेशान था और उसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.

खबर के मुताबिक, मृतक के दोस्त राजेश का कहना है कि विकास पिछले 10 साल से सेना की तैयारी कर रहा था. राजेश ने बताया कि वो और विकास दोनों ही सेना भर्ती में शामिल हुए लेकिन मेडिकल में विकास अनफिट हो गया था. राजेश के मुताबिक, मेडिकल में अनफिट होने के बाद भी विकास ने तैयारी करनी नहीं छोड़ी, लेकिन जब से अग्निपथ योजना लागू हुई है तब से वो काफी तनाव में था. राजेश ने बताया कि विकास कहता था कि पूरी जिंदगी मेहनत की और सिर्फ चार की नौकरी मिलेगी.

इस मामले में अग्निपथ योजना का पहले से विरोध कर रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी में भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा.

वरुण ने आरोप लगाया कि पहले रोहतक में सचिन और अब फतेहपुर में विकास ने अग्निपथ योजना की वजह से आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि छात्र 6 साल मेहनत करने के बाद 4 साल की नौकरी क्यों करना चाहेंगे. वरुण ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ संवादहीनता की वजह से किसान आंदोलन में सैकड़ों जानें गई, क्या हम फिर वही गलती दोहराना चाहते हैं?

हालांकि, इस मामले को पुलिस अग्निपथ योजना से इतर बता रही है. वरुण के ट्वीट पर फतेहपुर पुलिस ने ट्वीट किया.

पुलिस का कहना है कि विकास दो बार सेना भर्ती में शामिल हुआ, लेकिन मेडिकल टेस्ट में अनफिट हो गया. और इसी वजह से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. 

Advertisement