The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • After Shilpa Mumbai Police Crime Branch to question Actress Gehana Vasisth in Raj Kundra Pornography case

राज कुंद्रा केस में शिल्पा के बाद अब इस एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी पुलिस

राज कुंद्रा के साथ काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस.

Advertisement
Img The Lallantop
राज कुंद्रा केस में अब गहना वशिष्ठ से भी पूछताछ होगी. (फोटो- PTI, Social Media)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
25 जुलाई 2021 (Updated: 25 जुलाई 2021, 05:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिज़नेसमैन राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट बनवाने और उसे ऐप के माध्यम से प्रसारित करवाने के मामले में गिरफ्तार हैं. इस मामले में पुलिस ने 23 जुलाई को राज की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की थी. अब एक और एक्ट्रेस से मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी. नाम है गहना वशिष्ठ. वही गहना वशिष्ठ, जिन्हें इसी साल फरवरी में क्राइम ब्रांच ने पॉर्न फिल्मों शूट और अपलोड कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आज तक की ख़बर के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 2 और लोगों को भी समन भेजा है. इन सभी से प्रॉपर्टी सेल, अश्लील फिल्म बनाने और इन्हें अपलोड करने के मामले में पूछताछ होगी. बता दें कि गहना पर 87 पॉर्न क्लिप्स शूट कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप लगा था. बाद में उन पर एक्ट्रेस के गैंगरेप करवाने और गलत इरादे से कैद करने का आरोप भी लगा था. फरवरी से 5 महीने जेल में काटने के बाद गहना जमानत पर बाहर आई हैं. इधर अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद गहना ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा था कि –
“मैं राज कुंद्रा और उमेश कामत को जानती हूं. कुछ वीडियोज़ भी साथ में किए हैं, लेकिन उनमें पॉर्नोग्राफी जैसा कुछ नहीं था. हमने कोई भी अश्लील वीडियो नहीं बनाया. किसी भी वीडियो में सीमाएं नहीं लांघी गईं.”
पॉर्न, इरोटिक के अंतर का ज़िक्र गहना वशिष्ठ का कहना है कि वो लोग जो भी वीडियो बना रहे हैं, उनमें कुछ भी अश्लील नहीं है और अगर लोग चाहते हैं कि इन पर भी रोक लगे तो फिल्मों की तरह डिजिटल के लिए भी सेंसर बोर्ड ले आएं. लेकिन जब तक ऐसा नहीं हो रहा, वो काम जारी रखेंगी. कुछ ऐसी ही बात शिल्पा शेट्टी ने भी क्राइम ब्रांच के सामने कही है. शिल्पा ने कहा कि -
“मुझे हॉटशॉट्स ऐप के असल कॉन्टेंट के बारे में जानकारी नहीं थी, न ही मेरा हॉटशॉट्स से कोई वास्ता है. ये ऐप लंदन में रहने वाले प्रदीप बख्शी का है, जो मेरे पति राज कुंद्रा के जीजा हैं. राज बेगुनाह हैं. वे पॉर्न नहीं, बल्कि इरोटिक कॉन्टेंट के प्रोडक्शन से जुड़े थे. पॉर्न और इरोटिक में अंतर होता है.”
गहना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राज की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले मैं उनसे उनके ऑफिस में मिलने गई थी. वहां मुझे पता चला कि वह बॉलीफेम नाम का एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इस ऐप पर वह चैट शो, रियलटी शो, म्यूजिक वीडियो, फीचर फिल्में आदि दिखाना चाहते थे. इस ऐप के कंटेंट पर बोल्ड सीन्स की कोई प्लानिंग नहीं थी. मैंने और राज ने कुछ स्क्रिप्ट्स डिस्कस की थी. इस डिस्कशन के दौरान एक स्क्रिप्ट में हमें शमिता शेट्टी को कास्ट करने का ख्याल आया. मैं इन फिल्मों के डायरेक्शन की कमान संभालने वाली थी और इसी बीच राज अरेस्ट हो गए.

गहना ने बताया कि उनका काम केवल फिल्मों को डायरेक्ट करने का का होता और वो वही करतीं. शमिता ने फिल्म में काम करने से पहले क्या शर्तें रखीं और उन्हें क्या फीस मिली, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है.

ख़ैर, पूरे केस में लीगल स्तर की अपडेट फिलहाल यही है कि राज 27 तारीख़ तक रिमांड में हैं. उनकी मुश्किलें भी फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं क्योंकि अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या पॉर्नोग्राफी से कमाया गया पैसा सट्टेबाजी जैसे कामों में भी लगाया गया है. साथ ही राज के घर, दफ्तर की तलाशियां भी लगातार जारी हैं.

Advertisement