अब 501 रुपये में स्मार्टफोन मिल रहा है, लोगे क्या?
2 सितंबर को पहला फ्लैश सेल लग रहा है. रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है पर रजिस्ट्रेशन बटन इनैक्टिव है.
Advertisement

ये है ChampOne C1 फोन
एक थे भइया क्यूट मोहित. जिन्होंने लोगों को 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का वादा किया था. लोग पगलाए पड़े थे इनके फोन के लिए. हो भी क्यों न! इतने कम दाम में बढ़िया फीचर वाला फोन जो दे रहे थे. पर बेचारे की वाट लग गई. लोगों ने गैसपैदरा फाड़ कर फोन के लिए ऑर्डर प्लेस किया. पर उनके हाथ फोन नहीं आया.
अब मार्केट में आया है चैम्पवन सी1 (ChampOne C1). जोधपुर की कंपनी है. जो स्मार्टफोन बनाने का दावा करती है. ठीक रिंगिग बेल की तरह. साथ ही जिसकी वेबसाइट कुछ खास नहीं है.
पर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का बटन इनैक्टिव है. और वो अगले 24 घंटे तक ऐसे ही रहेगा. कंपनी ने इसका दोष पेमेंट गेटवे के सर मढ़ दिया है. साथ ही पेमेंट को लेकर होने वाली दिक्कतों के लिए भी एक डिस्क्लेमर साइट पर चढ़ा दिया है. फोन कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन के जरिए लोगों को मिलेगा. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि रजिस्ट्रेशन के टाइम पर पेमेंट गेटवे की आखिर जरूरत ही क्या है?कंपनी ने ChampOne C1 के नाम से फोन बनाया है. वो भी स्मार्ट वाला. इसकी कीमत वैसे तो 7,999 रुपये है. पर कंपनी अपने पहले फ्लैश सेल में इसे केवल 501 रुपये में देगी. मतलब फ्रीडम 251 से दुगने दाम पर. इसका पहला फ्लैश सेल 2 सितंबर को लग रहा है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
मोबाइल के फीचर जान लीजिए
डिसप्ले- 5 इंचरैम- 2 GBइंटर्नल स्टोरेज- 16 GBबैक कैमरा- 8 MPफ्रंट कैमरा- 5 MPऑपरेटिंग सिस्टम- ऐंड्रॉइड 5.1 प्रोसेसर- 1.3 GHzबैटरी- 2500 mAh खैर आगे बढ़ते हैं. कंपनी का एक टोल फ्री नंबर है. और दो मोबाइल नंबर. दो तो इनमें से बिजी हैं. और एक स्विच्ड ऑफ. रिंगिग बेल की तरह ये कंपनी भी नई लगती है. जिसने अभी-अभी फलना-फूलना शुरू किया है. सीधे शब्दों में कहे तो कंपनी रिंगिग बेल के नक्शे-कदम पर चल रही है. मतलब कम दाम में स्मार्टफोन बना कर मीडिया में सुर्खियां बटरोने का काम. कुछ दिनों पहले mPhone नाम की कंपनी ने मार्केट में कदम रखा था. ठीक नई-नवेली दुल्हन की तरह. ये कंपनी 6 स्मार्टफोन मार्केट में उतारने वाली थी. जिसकी कीमत 11,999 रुपये से लेकर 39,999 रुपये के बीच होती. लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी के को-फाउंडर्स धरे गए. लॉन्च वेन्यू पर कुछ घपला करते हुए. इसके बाद न तो कंपनी के बारे में लोगों ने सुना और न ही उसके स्मार्टफोन के बारे में. मतलब इनका भी चैप्टर क्लोज हो गया.ये भी पढ़े