The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Afraid of being beaten up after running over 3 cows, Man jumps to death in Madhya pradesh And gau rakshak takes money to let a truck through in punjab

गौरक्षकों, 'गाय पर निबंध' में मर्डर, लाश, धंधा भी जुड़वा दो

200 रुपये रेट फिक्स हुआ है गायों के ट्रकों से निकलने का. वहीं दूजी ओर एक ट्रक ड्राइवर ने गलती से 3 गाय कुचल दी, फिर गौरक्षकों के डर से जान भी दे दी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट: REUTERS
pic
विकास टिनटिन
7 अगस्त 2016 (Updated: 7 अगस्त 2016, 06:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गाय पर निबंध लिखते वक्त लगता था कि ये बस स्कूल भर की बात है. जभी  स्कूल खत्म होगा, तभी गाय पर लिखना भी खत्म हो जाएगा. जाहिर है कि हम गलत साबित हुए. गाय का निबंध अब बढ़ता जा रहा है. एक लाइन जो दुर्भाग्य से गाय के निबंध में जुड़ गई है, वो है गाय की वजह से लोगों की जान ली जा रही है.

न COW से दोस्ती. न COW से बैर.

शनीचर शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने देर सवेर कुकुरमुत्तों की तरह पैदा हुए 'गौरक्षकों' की क्लास लगाई. लेकिन जब संडे मॉर्निंग द इंडियन एक्सप्रेस पढ़ा, तो दो खबरें दिखीं. दोनों ही खबरें गाय पर निबंध को बढ़ाती हैं. पंजाब में 'गौरक्षकों' का घर गाय की वजह से चल रहा है. कुछ 'गौरक्षकों' ने गाय को पंजाब से लाने-जाने का रेट फिक्स किया है. 200 रुपये में गाय लाइए. ले जाइए. बेचिए. काटिए. जो मन करे, करिए. कोई 'गौरक्षक' कुछ नहीं कहेगा. दूजी खबर कि मध्यप्रदेश में एक ट्रक ड्राइवर गलती से 3 गायों को कुचल देता है. गायों को कुचलने का डर उसके मन में इस कदर भरता है कि वो कूदकर अपनी जान दे देता है. 1. '2 हजार रुपये दो, 10 गाय ट्रक में भरके कहीं भी ले जाओ' पंजाब में 'गौरक्षकों' ने गाय का रेट फिक्स किया है. गाय एक गाय के 200. ट्रकभर गाय ले जानी है तो 2 हजार रुपये. 6 महीने की स्कीम भी चल रही है. ट्रक यूनियन वाले आएं. करीब 3 लाख 80 हजार रुपये दें और 6 महीने तक कोई कुछ नहीं कहेगा. पंजाब के जागरोन के चीमना गांव में रहते हैं अमरजीत सिंह देओल. बीते 30 सालों से गाय-भैंसों का धंधा है. इस स्टेट से उस स्टेट बेचते हैं. अमरजीत ने कहा, 'मुझे हाल ही में हिंदू शिव सेना के एक नेता को 2 लाख रुपये देने पड़े, ताकि मेरे गाय-भैंसों से भरे ट्रक आसानी से आ-जा सकें. अगर मैं ये पैसे न देता तो मुझे 'गौरक्षक' परेशान करते. पहले सब ठीक था, लेकिन बीते 2 साल से ये सब बढ़ गया है. बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.' अच्छा पंजाब में एक 'गौ सेवा कमीशन' बनाया गया है. पशु व्यापारियों का मानना है कि इससे प्रोसेस लंबी हुई है. पहले सिर्फ पशुपालन विभाग से इजाजत लेनी पड़ती थी. अब गौरक्षक भी जुड़ गए हैं.
2. ट्रक से कुचली 3 गाय, ड्राइवर ने लगाई छलांग, मौत मध्यप्रदेश का सुल्तानपुर. एक ट्रक ड्राइवर गुरुवार को जा रहा था. रात के अंधेरे में अचानक सड़क पर तीन गाय आ जाती हैं. ट्रक से 3 गाय कुचल जाती हैं. दौर ये है कि गायों का किसी की वजह से मरना मौत की सजा दिए जाने बराबर 'अपराध' माना जाता है. ड्राइवर को लगा कि ये उससे क्या हो गया. अभी लोग आएंगे और उसे मारेंगे. डर इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वो तेजी से ट्रक दौड़ा लेता है. लेकिन तभी उसका ट्रक दूजे ट्रक से टकरा जाता है. ये देख ड्राइवर नदी के पुल से अपने हेल्पर के साथ कूद जाता है. क्लीनर तैरकर किनारे आ जाता है. लेकिन ड्राइवर की किनारे आती है लाश. गाय पर निबंध खत्म होता है. ऊपर देखिए. गाय पर निबंध का आखिरी शब्द लाश है.
गाय पर ये भी पढ़ें...

1.  PM साहब कौन सा सुरमा लगाया कि गौ-गुंडे नजर आ गए!

2. गाय के बारे में 11 बातें जो गोरक्षक भी नहीं जानते

3. हिंदुओं! तुम कौन सी गाय से प्यार करते हो?

4. गाय का आखिरी पूर्वज 400 साल पहले मर गया था

Advertisement