The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Adil Rashid gets Babar Azam ru...

जिस तरह आदिल राशिद ने बाबर को आउट किया, ये देख धोनी का सीना 56 इंच का हो जाएगा

अगर ये थ्रो मिस हो जाती तो पाकिस्तान जीत जाता.

Advertisement
Img The Lallantop
आदिल राशिद इसका वीडियो देख देख खुश हो रहे होंगे.
pic
प्रवीण
20 मई 2019 (Updated: 20 मई 2019, 08:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में बस 10 दिन बचे हैं. 30 मई से ये इंग्लैंड में शुरू हो जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान की एक 5 मैचों की सीरीज खत्म हुई है जिसमें पाकिस्तान ये सीरीज 0-4 से हार गई. एक मैच बारिश से धुल गया था. अब 19 मई को हुए 5वें और आखिरी मैच में एक मजेदार चीज देखने को मिली. हुआ ये कि इंग्लैंड के 351 रनों के जवाब में जब पाकिस्तान की बैटिंग आई तो पाकिस्तान के पहले तीन विकेट 6 रन के भीतर ही गिर गए. पहला विकेट 0 पर गिरा, दूसरा 6 पर और तीसरा भी 6 पर ही गिर गया. अब यहां पाकिस्तान के लिए मुसीबत आ चुकी थी. इसे संभाला बाबर आज़म और कप्तान सरफराज़ अहमद ने. दोनों ने रन बनाने शुरू किए. देखते देखते पाकिस्तान का स्कोर 100 से पार चला गया. फिर 150 पार भी हो गया.
इतने में 27वें ओवर की पहली गेंद फेंकने आए इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद. क्रीज पर दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके थे. दूसरी गेंद पर सरफराज ने शॉट खेला और दो रन भागने की कोशिश की. इतने में जोस बटलर ने गेद नॉर्न स्ट्राइकर्स पर फेंकी और आदिल राशिद ने गेंद को कलेक्ट करके अलग ही अंदाज स्टंप्स पर मारी. राशिद की इस थ्रो से बाबर आजम रन आउट हो गए. 80 रन बनाकर. इस एक थ्रो से दोनों की 146 रनों की पार्टनरशिप टूट गई.
वीडियो देखिए-
मगर राशिद की ये थ्रो देखने लायक थी. ये देखकर लोगों को धोनी याद आ गए. धोनी अकसर ऐसा स्टंट करते रहे हैं. उन्हें इस मामले में गुरू माना जाता है. मगर राशिद ने एक आसान थ्रो को घूम कर जिसतरह फेंका उससे वो स्टंप्स को मिस भी कर सकते थे. मगर यहां गेंद स्टंप्स पर लगी और इंग्लैंड को विकेट भी मिला. अगर ये दोनों थोड़ा और टिक जाते तो इंग्लैंड के हाथों से मैच छिन भी सकता था. खैर, पाकिस्तान की तरफ से 297 रन बने  और इंग्लैंड ये मैच भी जीत गई. इस बार जीत का फासला 54 रन का रहा.
धोनी ये थ्रो बड़े कॉन्फिडेंस से फेंकते हैं.
धोनी ये थ्रो बड़े कॉन्फिडेंस से फेंकते हैं.



लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement