जिस तरह आदिल राशिद ने बाबर को आउट किया, ये देख धोनी का सीना 56 इंच का हो जाएगा
अगर ये थ्रो मिस हो जाती तो पाकिस्तान जीत जाता.
Advertisement

आदिल राशिद इसका वीडियो देख देख खुश हो रहे होंगे.
इतने में 27वें ओवर की पहली गेंद फेंकने आए इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद. क्रीज पर दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके थे. दूसरी गेंद पर सरफराज ने शॉट खेला और दो रन भागने की कोशिश की. इतने में जोस बटलर ने गेद नॉर्न स्ट्राइकर्स पर फेंकी और आदिल राशिद ने गेंद को कलेक्ट करके अलग ही अंदाज स्टंप्स पर मारी. राशिद की इस थ्रो से बाबर आजम रन आउट हो गए. 80 रन बनाकर. इस एक थ्रो से दोनों की 146 रनों की पार्टनरशिप टूट गई.
वीडियो देखिए-
Stop what you’re doing and watch this piece of skill!
Live clips:https://t.co/0VhYlHMdZw
#EngvPak
pic.twitter.com/KMmhe2ZZug
— England Cricket (@englandcricket) May 19, 2019
मगर राशिद की ये थ्रो देखने लायक थी. ये देखकर लोगों को धोनी याद आ गए. धोनी अकसर ऐसा स्टंट करते रहे हैं. उन्हें इस मामले में गुरू माना जाता है. मगर राशिद ने एक आसान थ्रो को घूम कर जिसतरह फेंका उससे वो स्टंप्स को मिस भी कर सकते थे. मगर यहां गेंद स्टंप्स पर लगी और इंग्लैंड को विकेट भी मिला. अगर ये दोनों थोड़ा और टिक जाते तो इंग्लैंड के हाथों से मैच छिन भी सकता था. खैर, पाकिस्तान की तरफ से 297 रन बने और इंग्लैंड ये मैच भी जीत गई. इस बार जीत का फासला 54 रन का रहा.

धोनी ये थ्रो बड़े कॉन्फिडेंस से फेंकते हैं.
लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-