पुणे में किसी ने सड़क पर पॉर्न दिखा दिया, ट्रैफिक जाम लगा दिया
वो वेबसाइट जो आप कुन्ने में जाकर खोलते हैं, रोड पर बड़ी सी टीवी में चले तो क्या होगा?
फोटो - thelallantop
लल्लनटॉप
27 अगस्त 2016 (Updated: 27 अगस्त 2016, 12:18 PM IST)
भारत में ट्रैफिक जाम के अनगिनत कारण हैं - मामूली बारिश, कोई सड़क पर धूम-4 बनाने लग जाए, ठेकेदार सड़क का पैसा खा जाए आदि आदि. लेकिन इस बार पुणे में ऐसे कारण से जाम लगा है कि कोई सोच भी नहीं सकता.
हुआ ये कि किसी ने सड़क पर विज्ञापन के लिए लगे स्क्रीन पर पोर्न चढ़ा दी. और विश्व में अपनी तरह की इस पहली घटना को देखने के लिए जनता जहां की तहां खड़ी हो गई.

ये फोटो मुंबईकर @katamulgi हैंडलसे ट्वीट हुई है

कार्वे रोड पर पूरा माज़रा ये था कि इस विज्ञापन स्क्रीन पर ऑपरेटर महोदया या महोदय को विज्ञापन लगाना था, विज्ञापन चढ़ाने की बजाए भूल से (या कौन जाने मज़ा लेने के लिए) इस पोर्न को दिखा दिया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता सड़क पर एक सेकेंड के लिए भी किसी को क्रॉस न करने देने वाले ड्राईवर भी अपनी ड्राईविंग भूल कर यह सब देखने लगे.
और इधर ट्विटर पर भी इस फोटो पर चटकारे चल रहे थे. किसी ने गौर से इस नज़ारे को छतरी तले से देख रहे साहब की फोटो काट कर ये ट्वीट कर दिया.

एक और ट्वीजन का मत था कि पुणे में पोर्न का सार्वजनिक मंचन करने वाले साहब इंटरनेट एक्सप्लोरर चलाते हैं ये अपने आप में हंसी की बात है.
एक ट्वीजन ने सारा दोष टोरेंट पर लगी रोक पर मढ़ दिया.
कुल मिला के बात ये है कि भारत में पोर्न विचित्र जगहों पर देखा जाता रहा है जिनमें एक विधानसभा की भी घटना शामिल है, इसमें एक नई जगह और जोड़ लीजिए.