The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Actress Seema Pahwa wife of Ma...

फिल्म 'बरेली की बर्फी' वाली मम्मी ये फिल्म बनाने जा रही हैं

'शुभ मंगल सावधान' में उनका ये डायलॉग तो याद ही होगा: "औरत का शरीर रहस्य का खज़ाना होता है".

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का वो दृश्य जब मां सीमा बेटी भूमि से बात कर रही होती हैं.
pic
उपासना
2 अगस्त 2018 (Updated: 3 अगस्त 2018, 09:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोई ज़माना था जब हिंदी फिल्मों की वो एक्ट्रेसेज़ जो मां, सास, दादी, नानी जैसे रोल में दिखती थीं,उन्हें ऑडियंस किसी गिनती में नहीं रखती थी. लेकिन कुछ सालों से ये व्यवहार बदला है. ऐसी ही एक टैलेंटेड एक्ट्रेस का नाम है सीमा पाहवा. जो एक्टिंग तो दूरदर्शन के सीरियल 'हम लोग' (1984) के ज़माने से कर रही हैं, लेकिन लोगों की नज़रों में अब जाकर उन्हें ढंग का दर्जा मिला है. वो भी अपनी हालिया फिल्मों से. फिल्म 'बरेली की बर्फी' में कृति सैनन की मां और 'शुभ मंगल सावधान' में भूमि पेडणेकर की मां के रोल में उन्हें बेहद सराहा गया. अब वो एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी अपना हाथ आज़माना चाह रही हैं. फिल्म का टाइटल होगा 'पिंड दान', जिसकी शूटिंग नवंबर के महीने में लखनऊ में शुरू हो जाएगी.
सीमा जिन्हें हम 'दम लगा के हाइशा', 'आंखों देखी' में देख चुके हैं . वो इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ इसमें एक्टिंग भी करेंगी. सीमा, इस फिल्म से पहले कई प्लेज़ का निर्देशन भी कर चुकी हैं.
जानिए इस फिल्म की ज़रूरी बातें:
#1. फिल्म में सीमा के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा , 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फेम एक्टर विक्रांत मेसी और परमब्रता चैटर्जी भी दिखेंगे. सीमा के पति एक्टर मनोज पाहवा भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
मनोज पाहवा के साथ विनय पाठक और विक्रांत मस्से
मनोज पाहवा के साथ विनय पाठक और विक्रांत मस्से

#2. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को डायरेक्ट करने की इस खबर को कन्फर्म करते हुए सीमा ने कहा, " हां! मैं फिल्म बना रही हूं लेकिन अभी डिटेल्स फाइनल करनी है. तो इस बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगी."
#3. एक मज़े की बात तो ये है कि नसीर और सीमा फिलहाल एक प्ले 'औरत औरत औरत' पर एक साथ काम कर रहे हैं. जो पद्मश्री उर्दू राइटर इस्मत चुगताई की ऑटोबायोग्राफी के कुछ हिस्सों को लेकर बनाया गया है. इस प्ले के शोज़ फुल जा रहे हैं और टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. ये एक ऑल वुमन प्ले है यानि सारी कास्ट औरतों की है जिसके डायरेक्टर नसीरुद्दीन शाह हैं.
इस्मत चुगताई ज़्यादातर स्त्रीत्व और फीमेल सेक्शुएलिटी पर लिखी थी
इस्मत चुगताई ज़्यादातर स्त्रीत्व और फीमेल सेक्शुएलिटी पर लिखा करती थीं.

#4. इस फिल्म की कास्ट में से नसीर और कोंकणा भी एक दूसरे के साथ कई फ़िल्में कर चुके हैं. जैसे 'ओमकारा' , '7 खून माफ़' और 'मिक्स्ड डबल्स'. इनके अलावा कोंकणा नसीर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' में भी थीं.
#5. इस फिल्म की शूटिंग ज़्यादाटार शूटिंग लखनऊ में होगी और उसके बाद कुछ मुंबई में की जाएगी.


Also Read:

बृज मोहन अमर रहे ट्रेलर: सेक्स और कर्ज में डूबा ये आदमी अपना मर्डर करने के लिए फांसी चढ़ेगा
अपने स्ट्रगलिंग फेज़ में अनिल कपूर इस हीरो के कपड़े किराए पर लेकर पहनते थे

लंबी दाढ़ी और बालों की वजह से सैफ को ये राज़ खोलना पड़ा!

शाहरुख़ के 26 साल के फिल्मी करियर को 6 मिनट में देख लीजिए


Watch Video: Shraddha Kapoor | Rajkummar Rao की भूतिया फ़िल्म Stree के दिलचस्प किस्से 
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement