The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • actress ramya's car gheraod, e...

कमीनगी की हद देखो, इस एक्ट्रेस पर लोगों ने अंडे फेंके!

और गुनाह क्या था? महज अपने विचार रखना.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
25 अगस्त 2016 (Updated: 25 अगस्त 2016, 01:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आजकल बवाल में फंसी हुई एक्टर और कांग्रेस नेता रम्या की गाड़ी को कुछ कमीनों ने घेर लिया. उन्हें काले झंडे दिखाए. उनके खिलाफ नारेबाजी की. और अंडे बरसाए. ये कांड हुआ मंगलौर एअरपोर्ट पर. आपको याद होगा कि रम्या के एक ट्वीट पर दो दिनों से खूब बहस चल रही है. टीवी पर छाई हुई है. बात इतनी सी थी कि मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि पाकिस्तान नरक है. और रम्या ने कहा कि पाकिस्तान नरक नहीं. वो वहां सार्क मीट के लिए गई थीं और उनको बहुत प्यार से रखा गया. बस तभी से सभी 'देशभक्त' भड़के हुए हैं. और ऐसे भड़के हैं कि कर्नाटक के एक वकील ने रम्या पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए उन्हें कोर्ट में घसीटा है. रम्या ने 2011 में यूथ कांग्रेस जॉइन कर राजनीति में कदम रखा था. फिर 2013 में कर्नाटक से चुनाव जीतकर कांग्रेस से सांसद बनी थीं. बात वाकये की. ये तो बेवकूफी और इंटॉलरेंस की इंतेहां है. कि पहले तो किसी व्यक्ति को विरोध न जताने दिया जाए. और जब वो अपनी बात, अपने विचारों पर अड़ी रहे, तो उस पर अंडे फेंके जाएं.
ये भी पढ़ लो:बीजेडी सांसद बोले, 'पाकिस्तानी सांसद तो फ्रेंडली हैं'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement