सलमान पर आयुष ने कहा- 'कार खरीदूं, तो लोगों को लगता है सलमान ने दिया... मेरे पास भी पैसे हैं'
आयुष शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने और सलमान के संबंधों पर बात की.
Advertisement

फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' के दो अलग-अलग सीन्स में सलमान खान और आयुष शर्मा.
आयुष ने अपनी लाइफ पर सलमान खान के साए पर बात बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा-
''दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मेरी लाइफ कोई भी छोटी चीज़ होती है. जैसे मान लो मैंने कार खरीदी. तो लोगों को लगता है कि अच्छा तुम्हें ये सलमान ने दिया. तुमने ये किया, अच्छा सलमान की वजह से. मेरे पास भी पैसे हैं, मैं ऐसे ही यहां-वहां नहीं घूम रहा.''इस तरह की चीज़ों से आयुष कैसे डील करते हैं, इस बारे में वो बताते हैं-
''मगर मुझे लगता है, चलो ठीक है. मुझे क्रिटिसिज़्म पसंद है. मुझे नेगेटिविटी अच्छी लगती है. जब कोई मुझे ट्रोल करता है, तो मुझे खुशी होती है. क्योंकि मुझे लगता है कि मैं एक दिन इन सब लोगों को गलत साबित कर दूंगा. जब मुझे पहली बार ट्रोल किया गया, तो मुझे लगा क्यों? मैंने क्या गलत किया? मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? फिर मैंने क्रिटिसिज़्म को हेल्दी तरीके से लेना शुरू कर दिया.''

फिल्म 'अंतिम' के एक फाइट सीक्वेंस में आयुष शर्मा.
आयुष शर्मा ने एक दूसरे इंटरव्यू में सलमान की कही एक बात का ज़िक्र किया था. उन्होंने बताया कि 'अंतिम' का एक सीन शूट करने के बाद उन्होंने सलमान से अपनी परफॉरमेंस के बारे में पूछा. सलमान ने कहा, आयुष को उनसे नहीं, डायरेक्टर से पूछना चाहिए. सलमान ने आयुष से कहा-
''अगर मैं तुम्हें बताऊंगा कि तुम्हारा सीन कैसा था, तो मैं अपने नज़रिए से बताऊंगा. मैं बताऊंगा कि अगर वो सीन मैं करता, तो कैसे करता. क्योंकि मैं खुद एक एक्टर हूं. इसलिए तुम मुझसे जब भी पूछोगे मैं अपने हिसाब से चीज़ें तुम्हें बताऊंगा. फिर तुम मेरे जैसी चीज़ें करने लगोगे. मैं दो सलमान नहीं चाहता. दूसरा सलमान बनना तुम्हारे लिए नुकसानदेह चीज़ साबित होगी. तुम वो करो, जो तुम करना चाहते हो.''अर्पिता से शादी के बाद आयुष की हर चीज़ को सलमान खान से जोड़ दिया जाता है. क्योंकि वो उनके जीजा हैं. मगर आयुष खुद एक तगड़ी फैमिली से आते हैं. उनके पिता अनिल शर्मा हिमाचल के मशहूर पॉलिटिशियन हैं. उनके दादा पंडित सुखराम 1993 से 96 तक इंडिया के मिनिस्टर ऑफ कम्यूनिकेशन थे. उन्होंने पांच बार विधान सभा और तीन बार लोक सभा चुनाव जीता था.