The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • AAP Leader Sanjay Singh tweete...

PM मोदी के साथ तस्वीर में सबसे आखिर में दिखे केशव प्रसाद मौर्या, संजय सिंह बोले- अपनी दुर्दशा देखो

पिछड़े समाज से आते हैं यूपी के डिप्टी सीएम.

Advertisement
Img The Lallantop
आप नेता संजय सिंह ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की फोटो का हवाला देते हुए केशव मौर्य की भाजपा में दुर्दशा बताई है (फोटो सोर्स - ट्विटर और आज तक)
pic
शिवेंद्र गौरव
14 दिसंबर 2021 (Updated: 14 दिसंबर 2021, 02:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बीती 13 दिसंबर को काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन था. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के तमाम शीर्ष नेता और कई प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. देर शाम PM मोदी ने बीजेपी शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. और सभी के साथ की एक फोटो ट्विटर पर डालकर इसकी जानकारी भी दी. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने इस फोटो के हवाले से उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को निशाने पर ले लिया. इस फोटो में केशव मौर्य पीएम मोदी के दाएं बैठे हैं. बाकी मुख्मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की कतार के सबसे आखिरी छोर पर. इसी पर जातिसूचक तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा,
‘केशव मौर्या जी हमें नगर निगम का नेता कहते हैं. मौर्या जी आप अपनी पार्टी में अपनी दुर्दशा देखिए. मैं कई बार कह चुका हूं. भाजपा पिछड़ों का सम्मान नहीं करती. मुझे आपसे सहानुभूति है. ऐसा आपके साथ नहीं होना चाहिए.'
केशव प्रसाद मौर्य एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पिछड़ी जाति से आते हैं. उन्हें लेकर संजय सिंह के इस ट्वीट के बाद कई और ट्विटर यूजर्स ने इसी तरह की टिप्पणियां कीं. संजय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,
'केशव मौर्या फिर किनारे कर दिए गए. चुनाव में योगी के कारण पिछड़ों की उपेक्षा एक बड़ा मुद्दा बन रहा है. ऐसे में भाजपा को ये तस्वीर भारी पड़ेगी.'
# कौन किस नंबर पर बैठा?  इस तस्वीर में दिनेश शर्मा भी हैं. वे केशव मौर्या के समकक्ष हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में नंबर दो की पोजीशन है उनकी भी. PM मोदी के साथ फोटो खिंचाने वाले नेताओं की कतार में दिनेश शर्मा भी काफी दूर हैं, लेकिन केशव मौर्या से 4 सीट पहले बैठे हैं. तस्वीर में PM मोदी की बाईं तरफ़ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. दाईं तरफ़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठे हैं. दाएं बढ़ें तो जेपी नड्डा के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. उनके बाद मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह हैं. फिर दिख रहे हैं त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तर-प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिष्णु देव बर्मा, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चाउना मेन, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और आखिर में उत्तर-प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठे हैं. वहीं PM मोदी के बाएं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैठे हैं. उनके बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई हैं. फिर हैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई पैटन और सबसे आखिर में बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी बैठी हैं. इस बैठक में वरीयता का क्रम क्या रहा, कहना मुश्किल है. कुछ क्रम था भी या नहीं, ये भी बताया नहीं जा सकता. हां मोटा-माटी ये कहा जा सकता है कि ज्यादातर वरिष्ठ और उम्रदराज़ भाजपाई PM मोदी की बाईं तरफ बैठे हैं. लेकिन इसमें भी अपवाद खुद योगी आदित्यनाथ हैं. वे उम्र के लिहाज से शिवराज सिंह चौहान से छोटे ही हैं, जिन्हें दाईं तरफ बैठाया गया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement