आपको भी लगता है इस मरी हुई औरत के शरीर से जो निकला वो उसकी 'आत्मा' थी?
कमज़ोर दिल वाले ये वीडियो ना देखें.
Advertisement

फोटो - thelallantop
लेकिन चाइना के एक हॉस्पिटल का वीडियो वायरल हो रहा है. एक औरत मरने वाली थी. सामने ही CCTV लगा था. जब वो औरत मरी. उसके शरीर से आत्मा निकलती हुई इस CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब कुछ लोग कह रहे हैं ये वीडियो नकली है. कैमरे पर कैसे आत्मा रिकॉर्ड होगी. कुछ लोग इसको सच मान रहे हैं.लोग फर्जी फोटो, वीडियो बनाने में इत्ते माहिर हैं कि हम क्या कहें. वैसे भी चीन के माल की कोई गारंटी होती नहीं. खैर चाहे जो हो. वीडियो आप भी देख लो. अपनी गारंटी पर. क्योंकि देखने में मज़ा आएगा. https://www.youtube.com/watch?v=FZlOn-uFUmw ये भी पढ़ें:
सुपरहिट गाने तैनूं काला चश्मा का फर्जीवाड़ा आया सामने