ये ल्यो, इस आदमी ने बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया!
टीवी के बाहर ये बंदा भी दौड़ने वाली पोजीशन बना कर बैठा.
तो भाई साब, चमत्कार हो गया. लोग जो माने बैठे थे कि अगले दो ओलंपिक्स तक बोल्ट का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा. वो टूट गया. अरे हम केवल बोल नहीं रहे हैं. दिखा देते हैं.
एक वीडियो है. ट्विटर पर. अर्जेंटीना के किसी शख्स ने ये वीडियो पोस्ट किया है. यूसेन बोल्ट की दौड़ शुरू होने जा रही है. टीवी के बाहर ये बंदा भी दौड़ने वाली पोजीशन बना कर बैठा है. जैसे ही गोली चलती है धांय से. बोल्ट अपनी दौड़ शुरू कर देते हैं. और ये बंदा अपनी दौड़. अच्छा पहले वीडियो देख लो तब बतियाते है.
https://twitter.com/soyMufalso/status/765337502580371456
बोल्ट के फिनिश लाइन पहुंचने से पहले ही इस बंदे ने रूबिक क्यूब को सेट कर लिया. रूबिक क्यूब पहचान रहे हो ना? बचपन में खेले भी होगे. अभी भी घर के किसी कोने में पड़ा होगा. वीडियो देखकर तो लग रहा होगा ना कि ये बंदा कौन सा किला जीत लिया. लेकिन बंधु, 10 सेकंड से कम समय में क्यूब को सॉल्व कर लेना आसान थोड़ी होता है. ना हो यकीन, तो आज ही स्टोररूम से ढूंढ के लाओ बचपन वाला क्यूब. इस बंदे और बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ कर दिखाओ. तब मानेंगे.

ये भी पढ़ें:
बोल्ट का रिकॉर्ड टूटे तो मेरी मूंछें मुंडवा देना