The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A Girl from mumbai who was home schooled and was rejected by IIT got scholarship by MIT

स्कूल न जाने वाली लड़की को IIT ने ठुकराया, MIT में मिला एडमिशन

सातवीं क्लास के बाद स्कूल नहीं गई.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
31 अगस्त 2016 (Updated: 31 अगस्त 2016, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मालविका जोशी. मुंबई की रहने वाली लड़की. सातवीं क्लास के बाद वो कभी स्कूल में नहीं पढ़ी. ना तो उसके पास दसवीं का सर्टिफिकेट है, ना बारहवीं का. IIT ने उसको एडमिशन नहीं दिया. लेकिन अब 17 साल की मालविका को दुनिया के सबसे बेहतरीन कॉलेजों में से एक MIT (मैसेचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलने वाली है. एक बेहद टैलेंटेड टीनएज लड़की. और उसके साथ एक ऐसी मम्मी जिन्होंने एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ जाकर अपनी बिटिया को एक नया रास्ता दिखाया. ये कहानी उन्हीं की है.
मालविका की मम्मी एक NGO में काम करती थीं. उन्होंने देखा था कि आठवीं, नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चे अक्सर बहुत टेंशन में रहते हैं. इत्ती सी उम्र में ही हर वक़्त थके से रहते हैं. परेशान रहते हैं. खुश नहीं रह पाते. मालविका की मम्मी ने बताया. इसलिए उन्होंने एक फैसला लिया. मालविका को स्कूल ने निकाल लिया. उसके लिए घर पर ही पढ़ाई का प्रोग्राम तैयार किया. 
मम्मी ने मालविका को बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ाए. देखा कि उसको क्या सीखने में सबसे ज्यादा मज़ा आ रहा है. मालविका को शुरू से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट आने लगा. मम्मी ने देखा कि मालविका अपनी उम्र के स्कूल जाने वाले बच्चों से ज्यादा सीख रही थी. ज्यादा खुश थी. मम्मी को यकीन हो गया कि उनका तरीका उनकी बेटी के लिए फायदेमंद था.
Olympiad website
Olympiad website

MIT में सेलेक्ट होने का कारण है मालविका के ओलिंपियाड मेडल. मालविका ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ़ इन्फॉर्मेटिक्स में तीन मेडल जीते हैं. दो सिल्वर, एक ब्रोंज. MIT वाले उन बच्चों को भी सिलेक्ट करते हैं जिन्होंने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में मेडल जीते हों. दसवीं और बारहवीं पास होने की ज़रूरत नहीं हैं. मालविका को IIT वालों ने एडमिशन नहीं दिया था. कोई भी कॉलेज बारहवीं के सर्टिफिकेट के बिना ग्रेजुएशन में उसको एडमिशन दे ही नहीं रहा था. चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टिट्यूट ही सिर्फ ऐसा कॉलेज था जहां मालविका को एडमिशन मिला. उसका नॉलेज ग्रेजुएशन लेवल से बहुत ज्यादा था. इसलिए उसको मास्टर्स कोर्स में एडमिशन मिला.
अब MIT जाने की तैयारी में बिजी मालविका का कहना है कि डिग्री-विग्री से कुछ नहीं होता. हुनर और काम आना चाहिए इंसान को. हमारी तरफ से भी मालविका को खूब ढेर सारी बधाइयां.

Advertisement