The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A delhi girl hits and kicks th...

लड़कियों, इस लड़की से सीखो कि रेपिस्ट को कहां मारकर बचना है

लड़कियों, रेप या छेड़छाड़ करने वालों से ऐसे निपटो

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
24 अगस्त 2016 (Updated: 24 अगस्त 2016, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लड़कियों, कोई अगर रेप की कोशिश करे, उसके प्राइवेट पार्ट पर हींचकर मुक्का जमा दो. क्योंकि दिल्ली की एक लड़की ने रेप की कोशिश करने वाले की इसी तरह से हालत खराब कर दी. अपनी जान बचाई. और पुलिस ने उसको इसके लिए शाबाशी भी दी. 
26 साल की ये लड़की नॉर्थ-ईस्ट की रहने वाली है. दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन एरिया में अपने पति और बहन के साथ रहती है. 14 अगस्त की रात को अपने घर से बाहर गई थी. करीब 11 बजे लौट रही थी. घर की सीढ़ी चढ़ने लगी, तो पीछे से एक आदमी आया. लड़की को धक्का दिया. फिर रेप करने की कोशिश करने लगा. वो लड़की जोर से चिल्लाने लगी. फिर उस आदमी का मुंह नोच लिया. मुंह नोच लेना या आंखों में उंगली घुसेड़ देना बहुत सही तरीका है रेपिस्ट को भटकाने का.   फिर उस लड़की ने अपनी सैंडल निकाल कर उस आदमी को खूब पीटा. फिर उसने उस आदमी के प्राइवेट पार्ट पर मुक्के ही मुक्के मारे. उसके बाद तो वो आदमी उठ ही नहीं पाया. लड़की उसको बेतहाशा पीटती रही. हल्ला सुनकर लड़की के पति और बहन भी बाहर आ गये. तब तक वो लड़की उस आदमी का बुरा हाल कर चुकी थी. लड़की के पति और बहन ने पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस ने पहले तो केस दर्ज करने से ही इनकार कर दिया था. लड़की भी अड़ गई. फिर आखिर में केस दर्ज हुआ. 24 अगस्त को दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोबिन हिबु ने लड़की को पांच हज़ार रुपए और सर्टिफिकेट दिए.
तो दिल्ली और देश की लड़कियों. लड़ना इस लड़की से सीखो. अगर कोई रेप करने की कोशिश करे. उस आदमी के प्राइवेट पार्ट पर जूते, लात, मुक्के, जिससे हो सके उससे मारो. हिम्मत करके इतना मारो कि वो कभी कुछ कर पाने के लायक ना बचे. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement