लुच्चे औकात में आ जाएंगे, मोहल्ले में एक 'मीनाक्षी अम्मा' आ जाएं
76 साल की उम्र है अम्मा की. और ऐसा मार्शल आर्ट सिखाती हैं कि लड़की दो मिनट में दुश्मन को धूल धक्कड़ कर दे.
Advertisement

फोटो - thelallantop
मीनाक्षी अम्मा 76 साल की हैं. जिस उम्र में आम तौर पर महिलाएं बूढ़ी होकर आस्था चैनल पर प्रवचन सुनती हैं. और बहुओं को सुनाती हैं. लेकिन मीनाक्षी अम्मा भयंकर चुस्त दुरुस्त हैं. आंखें तो तब चिर के बाहर आ जाएंगी जब इनको देखोगे मार्शल आर्ट सिखाते हुए.
वटकरा केरल में एक ग्रामसभा है. कोझीकोड जिले में. केरल का एक ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट है. कलारीपयट्टू नाम का. ये अम्मा वही सिखाती हैं लोगों को. इनको लट्ठ चलाते देखने के बाद लगता है कि नारी सुरक्षा के लिए किसी नियम कानून की जरूरत नहीं है. बस हर मोहल्ले में एक ऐसी अम्मा आ जाएं तो शोहदों की पुंगी बज जाए.
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/indiaarised/videos/1640850549490139/?__mref=message_bubble"]