PTI की रिपोर्ट के मुताबिक मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां राजस्थान सरकार में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच महीने की बेटी को नहर में फेंक दिया. व्यक्ति ने ये काम अपनी पत्नी के साथ मिलकर किया. रिपोर्ट के मुताबिक दंपति ने ऐसा इसलिए किया ताकि पति को उसकी नौकरी में कोई परेशानी न हो. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम झवरलाल मेघवाल है. झवरलाल छतरगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक झवरलाल राजस्थान सरकार में संविदा कर्मचारी है. वो स्थायी सर्विस पाने की उम्मीद कर रहा था. देखिए वीडियो.